Delhi Snatching: मोबाइल नहीं छीन पाए तो बुजुर्ग पर कर दिया चाकू से हमला, अब मांग रहे माफी

दिल्ली की अमर कॉलोनी में दो स्नैचरों ने स्नैचिंग के दौरान एक बुजुर्ग पर जानलेवा हमला किया। स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंच बुजुर्ग की जान बचाई और बदमाशों को पकड़ लिया।

By :  sapnalata
Updated On 2025-09-21 15:14:00 IST

अमर कॉलोनी में दिनदहाड़े स्नैचिंग के दौरान बुजुर्ग पर जानलेवा हमला।

Delhi Snatching: दिल्ली के अमर कॉलोनी इलाके में स्नैचरों ने स्नैचिंग के दौरान एक बुजुर्ग पर जानलेवा हमला किया। इसी बीच कुछ लोग बुजुर्ग को बचाने पहुंचे, तभी दोनों बदमाशों ने इन पर चाकू से हमला किया। हमले में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने इन दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। इसी के साथ लोगों ने दोनों बदमाशों को भी पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया।

पुलिस जानकारी के मुताबिक, एक बुजुर्ग रास्ते से जा रहे थे, उसी दौरान दो स्नैचर आए और बुजुर्ग व्यक्ति से मोबाइल फोन छीनने की कोशिश की। बुजुर्ग ने इसका विरोध किया। बदमाशों ने बुजुर्ग पर चाकू से जानलेवा हमला किया। मौके पर मौजूद स्थानीय लोग उन्हें बचाने पहुंचे। बदमाशों ने इन पर भी चाकू से वार किया। जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इसी बीच दोनों आरोपियों को पकड़ने में पब्लिक कामयाब रही। स्थानीय लोगों ने इस बात की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची। लोगों ने दोनों बदमाशों को पुलिस के हवाले कर दिया। 

वहीं, पुलिस ने घटनास्थल पर कुछ लोगों से इस बारे में पूछताछ की। लोगों ने बताया कि हमलावर पहले भी कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। उन्होंने बताया कि इनमें से एक मुख्य आरोपी सागर हिस्ट्रीशीटर है, और इनका एक बड़ा गैंग है। स्थानीय निवासी विक्रम ने बताया कि इसके लिए पहले भी आवाज उठाई है, लेकिन प्रशासन ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। इनकी वजह से लोगों का रोड पर निकलना मुश्किल हो गया है।

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल, आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। इसी के साथ पुलिस इनके गिरोह में शामिल अन्य लोगों की तलाश के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। पुलिस का कहना है कि इन लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News