Traffic Police Advisory: दिल्ली के द्वारका एक्सप्रेस-वे की टनल बंद, IGI एयरपोर्ट और गुरुग्राम जाने में होगी परेशानी
Traffic Police Advisory: दिल्ली के द्वारका एक्सप्रेसवे की टनल में मंगलवार से आवाजाही बंद कर दी गई है। इसके कारण आईजीआई एयरपोर्ट और गुरुग्राम आने-जाने वालों को परेशानी होगी।
द्वारका एक्सप्रेसवे की टनल बंद।
Traffic Police Advisory: दिल्ली के द्वारका एक्सप्रेसवे की टनल में आवाजाही बंद कर दी गई है। द्वारका से आईजीआई और आईजीआई से द्वारका व गुरुग्राम को जोड़ने वाली यह टनल दोनों तरफ से बंद है। ये आदेश मंगलवार रात 11 बजे से लागू हुआ है। हालांकि आदेश कब तक प्रभावी रहेगा, इसकी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। कहा गया है कि अगला आदेश आने तक यही स्थिति रहेगी।
ट्रैफिक पुलिस ने जानकारी दी कि साफ-सफाई, रखरखाव और बुनियादी ढांचे की मरम्मत के लिए टनल को बंद किया गया है। वहीं जाम से बचने के लिए वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करने की अपील की गई है। द्वारका एक्सप्रेसवे की इस टनल के बंद होने के कारण द्वारका से आईजीआई एयरपोर्ट और गुरुग्राम जाने वाले व आईजीआई से द्वारका और गुरुग्राम जाने वाले रास्तों पर असर पड़ेगा।
ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी करते हुए लोगों से अपील की है कि वे जाम से बचने और अपने गंतव्य तक जाने के लिए वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करें। अगर आप इसी रास्ते से जाना चाहते हैं, तो अपने गंतव्य तक समय पर पहुंचने के लिए ज्यादा समय लेकर निकलें। टनल बंद होने के कारण इस रास्ते पर गाड़ियों की लंबी कतार देखने को मिल सकती है।
वहीं दिल्ली में लाल किले और अन्य कई इलाकों में स्वतंत्रता दिवस को लेकर भी ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है। ट्रैफिक पुलिस की तरफ से कहा गया है कि लाल किले के आसपास के इलाकों में केवल वीआईपी पास वालों को ही एंट्री मिलेगी। इसके अलावा अन्य इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था के कारण जांच कड़ी कर दी गई है। इसके कारण वाहनों की जांच की जा रही है, जिसकी वजह से वाहनों की रफ्तार थोड़ी धीमी पड़ रही है। ऐसे में दिल्ली में सफर करने के लिए घर से समय से पहले निकलें और एक्स्ट्रा समय लेकर निकलें।