Delhi Traffic: दिल्ली में ट्रैफिक इमरजेंसी, इन सरकारी कर्मचारियों की छठ तक की छुट्टियां रद्द
Delhi Traffic: त्योहार के मौसम में दिल्ली की सड़कों पर ट्रैफिक इमरजेंसी लगने लगी है। इसको देखते हुए ट्रैफिक कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं।
दिल्ली में लगने लगी ट्रैफिक इमरजेंसी।
Delhi Traffic: पूरे देश में दिवाली की धूम है। बाजारों में बहुत ज्यादा भीड़भाड़ है। इसका असर सड़कों पर भी देखने को मिल रहा है। दिल्ली में ट्रैफिक इमरजेंसी जैसे हालात हैं। दिल्ली की सड़कों पर लंबा जाम देखने को मिल रहा है। लोगों को दो किलोमीटर लंबा सफर तय करने के लिए दो-दो घंटे के जाम में फंसना पड़ रहा है। इसको देखते हुए ट्रैफिक कर्मियों की छठ तक की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं।
ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, त्योहार के समय सड़कों पर लगभग तीन गुना ज्यादा गाड़ियां चल रही हैं। इसका सीधा असर दिल्ली की सड़कों और ट्रैफिक पर पड़ रहा है। हालांकि लोगों को ज्यादा परेशानी न हो, इसके लिए सभी ट्रैफिक कर्मियों की छठ तक छुट्टी रद्द कर दी गई है। बाजारों और सड़क पर गलत तरीके से गाड़ियां खड़ी करने वाले, नो पार्किंग जोन में पार्किंग करने वाले जैसे अनेक ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। ऐसी गाड़ियों को क्रेन की मदद से उठाया जा रहा है। साथ ही गलत दिशा में वाहन चलाने वालों के खिलाफ भी एक्शन लिया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, बुधवार को दिल्ली के स्पेशल सीपी अजय चौधरी खुद अलग-अलग इलाकों में पहुंचे और ट्रैफिक जाम का जायजा लिया। बता दें कि बुधवार को ट्रैफिक कंट्रोल रूम को शाम के कुछ ही घंटों में 30 से ज्यादा इलाकों में जाम की शिकायतें मिलीं। इनमें सबसे ज्यादा प्रभावित रहने वाले इलाकों की लिस्ट में साउथ, साउथ वेस्ट, सेंट्रल और नॉर्थ दिल्ली के इलाके शामिल रहे। अधिकारी ने बताया कि दिवाली से पहले लोग जगह-जगह गिफ्ट खरीदने और बांटने जाते हैं। इसके कारण बाजारों में भीड़ और दफ्तरों से घर लौटने वालों के कारण अचानक ट्रैफिक का दबाव कई गुना बढ़ गया है।
जानकारी के अनुसार, दिल्ली की सड़कों पर एक साथ 25 लाख तक गाड़ियां उतरने की क्षमता है, लेकिन त्योहार के कारण अचानक 40 लाख से ज्यादा गाड़ियां सड़कों पर आ गई हैं। इसे ही ट्रैफिक इमरजेंसी कहा जाता है। जब 25 लाख से ज्यादा गाड़ियां सड़कों पर एक साथ उतरती हैं, तो ट्रैफिक की स्पीड कम होने लगती है। वहीं दिल्ली की बहुत सी सड़कों की हालत खराब है। खासकर बाजारों में आने वाली सड़कें खराब हैं और ग्राहकों की आवाजाही के कारण ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रहती है।
अगर जाम की बात करें, तो इन दिनों रिंग रोड और आउटर रिंग रोड के साथ ही बारापूला एलिवेटेड रोड,लोक कल्याण मार्ग, सरदार पटेल मार्ग, मदर टेरेसा क्रिसेंट, नोएडा लिंक रोड, डीएनडी, विकास मार्ग, आईटीओ, अरविंदो मार्ग, प्रेस एनक्लेव रोड, इंडिया गेट, कनॉट प्लेस, एमबी रोड, एनएच-48 और वजीराबाद रोड जैसी सड़कें जाम की चपेट में रह रही हैं।