Suresh Raina: दिल्ली में ED के सामने पेश हुए पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना, जानिए क्या है पूरा मामला
Illegal Betting App Case: टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना बुधवार को ईडी ऑफिस पहुंचे। उनसे पूछताछ की गई। आखिर सुरेश रैना पर क्या आरोप लगे हैं? ईडी ने उन्हें पूछताछ के लिए क्यों बुलाया है? जानें क्या है मामला...
दिल्ली में ईडी दफ्तर में पेश हुए सुरेश रैनाय़
Illegal Betting App Case: भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सुरेश रैना बुधवार को दिल्ली के ईडी दफ्तर पहुंचे, जहां पर उनसे बेटिंग ऐप केस में पूछताछ की जा रही है। ईडी ने सुरेश रैना को ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप (1 एक्सबेट) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में पूछताछ के लिए बुलाया है। बता दें कि रैना इस ऐप के ब्रांड एंबेसडर रहे हैं, जो इसका प्रचार करते थे।
दरअसल, 1 एक्सबेट एक ऑनलाइन बेटिंग ऐप है, जो कानूनी रूप से भारत में बैन है। इसके बावजूद इस ऐप के माध्यम से दुनियाभर में चल रहे क्रिकेट मैच के दौरान ऑनलाइन सट्टा लगाया जाता है। पिछले साल इस बेटिंग ऐप ने सुरेश रैना को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया था।
सुरेश रैना से इस मामले में हो रही पूछताछ
ईडी अवैध सट्टेबाजी ऐप्स से जुडे़ कई मामलों की जांच कर रही है। इन अवैध प्लेटफॉर्म पर कई लोगों और निवेशकों से करोड़ों रुपये की ठगी करने या बड़ी मात्रा में टैक्स चोरी होने का आरोप है। बताया जा रहा है कि ईडी सुरेश रैना से पूछताछ के जरिए जानने की कोशिश करेगी कि वह इस ऐप से कैसे जुड़े? इस ऐप से रैना को कितने पैसे मिले और क्या उन्हें पता था कि यह ऐप अवैध सट्टेबाजी में शामिल है? जानकारी के मुताबिक, इस मामले में सुरेश रैना पर सीधे तौर पर कोई आरोप नहीं हैं। वह इस सट्टेबाजी ऐप से जुड़े हुए हैं, जिसके कारण उनसे पूछताछ की जा रही है।
कई अन्य सेलिब्रिटी भी जांच के दायरे में
ईडी पिछले कुछ समय से ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप्स के खिलाफ तेजी से कार्रवाई कर रही है। इस जांच में अवैध सट्टेबाजी ऐप्स के लिए बड़े सेलिब्रिटियों द्वारा किए जा रहे विज्ञापन भी शामिल हैं। सुरेश रैना ही नहीं, बल्कि इस तरह के मामलों में अन्य कई क्रिकेटर और बॉलीवुड स्टार्स जांच के दायरे में हैं। इन ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म के लिए विज्ञापन करने के मामले में हरभजन सिंह, युवराज सिंह और सोनू समेत, उर्वशी रौतेला जैसी सेलिब्रिटीज से पूछताछ की जा चुकी है।
सुरेश रैना का क्रिकेट करियर शानदार
सुरेश रैना भारत के दिग्गज क्रिकेटरों में गिने जाते हैं। उन्होंने कई सालों तक भारतीय टीम में मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज की भूमिका बखूबी निभाई है। इंटरनेशनल लेवल पर उन्होंने 322 मैचों में कुल 8,000 से ज्यादा रन बनाए हैं। सुरेश रैना पहले ऐसे भारतीय क्रिकेटर हैं, जिन्होंने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक लगाया है।
इसके अलावा रैना आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2007 की विजेता टीम और आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2011 की विजेता भारतीय टीम के सदस्य थे। इतना ही नहीं उनका आईपीएल करियर भी बेहतरीन रहा है। उन्होंने आईपीएल के 205 मैचों में 5,528 रन बनाए हैं। सुरेश रैना ने अगस्त 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान किया था।संन्यास की घोषणा की।