Chandigarh Club Attack: रैपर बादशाह के क्लब पर बम फेंकने वाला गिरफ्तार, गोल्डी बरार से कनेक्शन

Chandigarh Club Attack: चंडीगढ़ में रैपर बादशाह के क्लब के बाहर बम ब्लास्ट करने वाला एक आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार हुआ है। पुलिस ने बताया कि आरोपी गैंगस्टर गोल्डी बरार के संपर्क में था

Updated On 2025-08-13 13:23:00 IST

रैपर बादशाह।

Chandigarh Club Attack Case: पिछले साल चंडीगढ़ में रैपर बादशाह के नाइटक्लब पर बम फेंकने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आरोपी दीपक को दिल्ली से पकड़ा है। पुलिस ने बताया कि आरोपी पंजाब के फरीदकोट का रहने वाला है। दिल्ली पुलिस के अनुसार, आरोपी दीपक गैंगस्टर गोल्डी बरार के संपर्क में था।

दरअसल, पिछले साल चंडीगढ़ में बादशाह के क्लब के बाहर 2 बम ब्लास्ट हुए थे। इस हमले की जिम्मेदारी गोल्डी बरार ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ली थी। फेसबुक पर पोस्ट करके लिखा था कि चंडीगढ़ में हुए ब्लास्ट उसने करवाए हैं। बता दें कि गोल्डी बरार, लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा हुआ है।

क्या है पूरा मामला?

26 नवंबर 2024 को चंडीगढ़ में दो क्लबों के बाहर बम ब्लास्ट हुए थे। इसमें से एक क्लब में सिंगर-रैपर बादशाह की भी हिस्सेदारी है। बम ब्लास्ट के धमाके से क्लब के शीश टूट गए थे, हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ था। इस मामले की जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि एक शख्स क्लबों पर देशी बम फेंककर भाग गया था। इस मामले के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। उसी समय से आरोपी की तलाश की जा रही थी। आखिरकार वह आरोपी दिल्ली में पकड़ा गया।

आरोपी से पूछताछ कर रही पुलिस

पुलिस ने आरोपी दीपक को गिरफ्तार कर लिया है। अब उससे पूछताछ की जाएगी, जिससे उसके अन्य साथियों को पकड़ा जा सके। बता दें कि इससे पहले भी 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। इसी मामले में 29 नवंबर 2024 को हरियाणा के हिसार जिले में पुलिस ने एनकाउंटर के बाद 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। यह एनकाउंटर चंडीगढ़ पुलिस और हरियाणा स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के ने एक ज्वाइंट ऑपरेशन के तहत किया था। आरोपियों की पहचान विनय (20) और अजीत सहरावत (21) के रूप में की गई थी।

Tags:    

Similar News