चौंकाने वाला इतिहास: प्रोफेसर अली खान के पूर्वजों का AMU से गहरा नाता, 24 मई का दिन खास
'ऑपरेशन सिंदूर' पर टिप्पणी कर कानूनी मुश्किलों में फंसे प्रोफेसर अली खान का एएमयू से गहरा संबंध है। एएमयू का इतिहास जानकर चौंक जाएंगे आप। पढ़ें डिटेल्स...
प्रोफेसर अली खान का एएमयू से गहरा नाता।
हरियाणा स्थित अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद 'ऑपरेशन सिंदूर' पर टिप्पणी करके कानूनी मुश्किलों में घिरे हैं। उन्हें 18 मई को इस टिप्पणी के लिए गिरफ्तार होना पड़ा था। सुप्रीम कोर्ट ने प्रोफेसर महमूदाबाद को अंतरिम जमानत तो दे दी, लेकिन उनके खिलाफ जांच रोकने से साफ इनकार दिया। चूंकि इस मामले को लेकर सियासत भी जारी है, लिहाजा हर कोई प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद से जुड़ी हर छोटी बड़ी जानकारी हासिल करने का प्रयास कर रहा है। 24 मई का दिन अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के लिए खास है। यह दिन क्यों खास है और प्रोफेसर अली खान से इसका क्या संबंध है, तो चलिये बताते हैं पूरी कहानी।
24 मई 1875 को हुई AMU की स्थापना
सैयद अहमद खान ने 24 मई 1875 को अलीगढ़ में एंग्लो ओरिएंटल स्कूल की स्थापना की थी। इसके बाद महाराजा मोहम्मद अली मोहम्मद खान ने इस स्कूल को यूनिवर्सिटी में बदलने का काम किया। इसके बाद उनकी आने वाली पीढ़ियों ने भी यहां की व्यवस्था को संभालने में अहम योगदान किया। प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद भी उनके वंशज हैं। प्रोफेसर अली खान के पिता महमदूबाद भी राजा थे और काफी शिक्षित थे। उन्होंने शिक्षा के जगह में बेहतरीन कार्य किए। वो लेक्चर देने के लिए विदेशों तक जाते थे। उनकी हिंदी, इंग्लिश और उर्दू पर अच्छी पकड़ थी। उन्हें गीता और पुराणों का भी अच्छा खान था। सभी धर्मों के प्रति आदर रखने के वजह से सम्मान पाते थे।
AMU में राजा महमूदाबाद का योगदान
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो महमूदाबाद के राजा ने एएमयू का प्रारूप बनाने वाली समिति का भी गठन किया था। इसके बाद 1911 को हरकोर्ट बटलर को मांग पत्र सौंपा गया, जो कि वायसराय की परिषद के शिक्षा कमेटी के सदस्य थे। हरकोर्ट बटलर ने इस ज्ञापन को संयुक्त प्रांत के लेफ्टिनेंट गवर्नर जेपी हेवेट को भेजा और समर्थन मांगा। उन्होंने पत्र के साथ लिखा था कि मुसलमानों को उनका विश्वविद्यालय दिया जाना चाहिए। बता दें कि महमूदाबाद के राजा ही एएमयू के पहले कुलपति बने थे। वहीं, भोपाल की शासक सुल्तान बेगम को वाइस चासंलर बनाया गया था।