Parvesh Verma: 'AAP' का दावा झूठा... प्रवेश वर्मा बोले- दिल्ली में बीयर पीने की उम्र घटाने की योजना नहीं

Parvesh Verma: आम आदमी पार्टी ने दावा किया कि दिल्ली सरकार शराब पीने की उम्र 25 साल से घटाकर 21 साल करने जा रही है। हालांकि दिल्ली सरकार के मंत्री प्रवेश वर्मा ने इसे खारिज कर दिया।

Updated On 2025-09-12 14:50:00 IST

मंत्री प्रवेश वर्मा ने शराब पीने की उम्र कम करने के दावे को किया खारिज।

Parvesh Verma: हाल ही में मीडिया में एक खबर चली, जिसमें बताया गया कि दिल्ली में जल्द बीयर पीने वालों की उम्र 25 से घटाकर 21 की जा सकती है। दिल्ली सरकार इस पर विचार कर रही है। इसको लेकर आम आदमी पार्टी की तरफ से भी सरकार पर प्रहार किया गया। आम आदमी पार्टी के आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक मीडिया रिपोर्ट को शेयर करते हुए लिखा गया, 'शर्म कर लो भाजपा वालों... कुछ एक्स्ट्रा रेवेन्यू के लिए तुम दिल्ली के युवाओं का भविष्य अंधकार में धकेलने के लिए तैयार हो?'

हालांकि जब इस बारे में दिल्ली सरकार के मंत्री प्रवेश वर्मा से पूछा गया, तो उन्होंने इस बात को खारिज करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी जो भी दावा कर रही है वह पूरी तरह से निराधार है। सरकार की तरफ से ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया है, न ही हमारे पास बीयर पीने की उम्र घटाने को लेकर कोई प्रस्ताव आया है। सरकार की ऐसी कोई योजना नहीं है।

जानकारी के अनुसार, मीडिया में रिपोर्ट्स चल रही हैं कि दिल्ली सरकार दिल्ली में जल्द ही बीयर पीने की उम्र 25 से घटाकर 21 कर सकती है। इस फैसले को लेकर विचार किया जा रहा है। ये भी कहा जा रहा था इसको लेकर समीक्षा बैठक भी की गई है, जिसमें मंत्रियों, सरकारी अधिकारियों और प्राइवेट शराब विक्रेताओं के बीच चर्चा की गई है।

कहा जा रहा था कि सरकार इसलिए इस पर विचार कर रही है कि दिल्ली में भले ही शराब पीने की उम्र 25 साल है लेकिन एनसीआर के अन्य क्षेत्रों में शराब पीने की उम्र 21 साल है। ऐसा करने से शराब की कालाबाजारी पर रोक लग सकती है और राजस्व में भी बढ़ोतरी होगी। इसको लेकर आप ने भी दिल्ली सरकार पर हमला बोला। हालांकि दिल्ली सरकार के मंत्री प्रवेश वर्मा ने इसे खारिज कर दिया है।

Tags:    

Similar News