Noida Road Rage: नोएडा में हाईस्पीड थार ने युवक को मारी टक्कर, उछलकर नाले में जा गिरा, Video वायरल
Noida Road Rage Viral Video: नोएडा के सेक्टर-53 में एक तेज रफ्तार थार ने युवक को जोरदार टक्कर मारी। इसके बाद युवक लड़खड़ाकर नाले में जा गिरा। आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने टीम बना दी है और तलाश शुरू कर दी है।
Noida Road Rage Viral Video: सोशल मीडियो पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे नोएडा के सेक्टर-53 से बताया जा रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक सड़क लहुलुहान हालत में सड़क पर चल रहा था। इसी दौरान उसके पीछे से एक हाईस्पीड काले रंग की थार आई और उसने युवक को जोरदार टक्कर मार दी। युवक उछलकर पास में बने नाले में जा गिरा। इसके बाद आरोपी थार चालक मौके से फरार हो गया।
घायल अवस्था में थार ने मारी टक्कर
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक घायल अवस्था में लहुलुहान और अपने हाथ में ईंट लिए हुए सड़क पर चल रहा था। कुछ ही देर में उसके पीछे से एक काले रंग की थार आती है, जो युवक को जोरदार टक्कर मार देती है। युवक लड़खड़ाते हुए सीधे नाले में जा गिरता है। इसके बाद युवक ने पुलिस में मामले की शिकायत दी है।
क्या है पूरा मामला?
घायल युवक की पहचान नोएडा स्क्टर-49 निवासी सौरभ के रूप में हुई है। सौरभ ने पुलिस को बताया कि वो अपने भाई सुमित के साथ कंचन जंगा बाजार होते हुए लॉजिक्स मॉल की तरफ जा रहा था। इसी बीच बिजली घर के पास कुछ लड़के आए, जिनका नाम अमन अवाना, आकाश अवाना, गौरव चौहान और कुनाल चौहान है। उन्होंने सौरभ और उसके भाई को रोका और मारपीट की। इसके बाद उन्होंने थार से टक्कर मार दी। बता दें कि सौरभ और सुमित दोनों प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते हैं।
आरोपियों की तलाश जारी
पुलिस ने सौरभ की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम गठित कर तलाश शुरू कर दी है। वहीं दूसरी तरफ सौरभ को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया।