Noida Roads: नोएडा की सड़कें 'मल्टी यूटिलिटी जोन' के तौर पर होंगी चकाचक, मिलेंगी ये सुविधाएं

Noida Roads: नोएडा प्राधिकरण ने सड़कों को मल्टी-यूटिलिटी जोन के तौर पर विकसित करने का फैसला किया है। इसे लेकर प्राधिकरण ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।

Updated On 2025-07-30 13:07:00 IST

नोएडा की सड़कें होंगी सिंगापुर न्यूयॉर्क की तर्ज पर विकसित। (प्रतीकात्मत तस्वीर)

Noida Roads: नोएडा प्राधिकरण ने सड़कों को सिंगापुर, न्यूयॉर्क और लंदन की तर्ज पर विकसित करने का फैसला लिया है। इसके तहत पैदल चलने वाले लोगों के लिए सुरक्षित रास्ते बनाए जाएंगे। सड़कों को मल्टी-यूटिलिटी जोन के तौर पर विकसित किया जाएगा। प्राधिकरण की ओर से इसके लिए सेक्टर-57 और 37 में बॉटेनिकल गार्डन वाला पॉइंट चुना गया है। परियोजना का उद्देश्य पैदल चलने वाले लोगों के लिए सुरक्षित और आकर्षक सड़कों की सुविधा देना है।

मल्टी यूटिलिटी जोन (Multi Utility Zone) के तहत अलग-अलग तरह की सुविधाओं को एक साथ स्थापित किया जाता है। इसके तहत आमतौर पर सड़क और फुटपाथ पर स्ट्रीट लाइट, लेटर बॉक्स, साइनेज, बेंच, आदि जैसी सुविधाएं दी जाती हैं। इसका मुख्य उद्देश्य पैदल चलने वालों के लिए फुटपाथ को सुगम बनाना और सड़क और फुटपाथ के बीच एक बफर जोन बनाना है।

CEO करेंगे सड़कों का निरीक्षण
नोएडा प्राधिकरण ने इस प्रोजेक्ट को लेकर डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) भी तैयारी कर ली है। इसके तहत सिंगापुर, न्यूयॉर्क, लंदन की तर्ज पर शहर में ट्रैफिक जंक्शन वाले चौराहों-सड़कों को आधुनिक मॉडल के तौर पर विकसित किया जाएगा। ये सड़कें पूरी तरह से मल्टी यूटिलिटी जोन (MUZ) से लैस होंगी। प्रोजेक्ट को लेकर नोएडा प्राधिकरण CEO डॉक्टर लोकेश एम, पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के साथ पहले सड़कों का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद ड्राइंग डिजाइन फाइनल होगी।

3 तरह के चालकों को होगा फायदा
CEO डॉक्टर लोकेश एम का कहना है कि सेक्टर-57 और 37 में बॉटनिकल गार्डन वाले प्वाइंट को प्रोजेक्ट में शामिल किया गया है। CEO ने यह भी बताया कि बिजली के तार, नाले-नालियों को अंडरग्राउंड किया जाएगा। पाथ-वे पर आने जाने वाले लोगों के लिए हरित पट्टी पर साइनेज बोर्ड, लाइट, पोल, डस्टबिन, बेंच की सुविधा दी जाएगी। CEO ने बताया कि प्रोजेक्ट के तहत एक ऐसी "कंपलीट रोड" बनाई जाएगी, जो वाहन चालक और पैदल यात्रियों, साइकिल चालकों के लिए सुरक्षित रहेगी।

पहले भी हो चुका है काम
इस परियोजना से पहले भी नोएडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन के पास शशि चौक से नोएडा सिटी सेंटर तक 1.2 Km के हिस्से को पायलेट प्रोजेक्ट के तहत मॉडल रोड के तौर पर बनाया गया था। इसमें पैदल मार्ग, म्यूरल बेंच, पैनिक बटन वाले स्मार्ट पोल, मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट, बसवे, वाईफाई ज़ोन के साथ नया रूप दिया गया था। इस परियोजना के सफल होने के बाद, दूसरे चौराहों को नए मॉडल के तौर विकसित करने का फैसला लिया गया है।

Tags:    

Similar News