Noida Crime: पुलिस ने कैब ड्राइवर को रुकने का किया इशारा, तो भगा दी कार, आरोपी गिरफ्तार

Noida Police: नोएडा में एक कपल उबर की कैब से सीपी जा रहा था। इसी दौरान एक पुलिसकर्मी ने कैब को रुकने का इशारा किया लेकिन कैब वाले ने गाड़ी नहीं रोकी और गाड़ी भगा दी। उन्होंने अपने डरावना अनुभव सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

Updated On 2025-08-15 15:00:00 IST

नोएडा में उबर कैब ड्राइवर गिरफ्तार।

Noida Police: 14 अगस्त को नोएडा के एक कपल ने दिल्ली के कनॉट प्लेस (सीपी) जाने के लिए कैब बुक की। इसके बाद वे अपने बच्चों के साथ कैब में बैठकर निकले। इसी बीच रास्ते नोएडा के पर्थला चौक पर चेकिंग के दौरान एक पुलिसकर्मी ने कैब ड्राइवर को हाथ दिखाकर रुकने का इशारा किया लेकिन कैब ड्राइवर नहीं रुका। उसने रुकने की बजाय गाड़ी की स्पीड बढ़ा दी और पुलिस से बचने के लिए वहां से भागने लगा।

गाड़ी में बैठा कपल काफी डर गया और उसने कैब ड्राइवर से बार-बार रुकने के लिए कहा लेकिन कैब ड्राइवर नहीं माना। कैब ड्राइवर ने कहा कि उसके पास गाड़ी के कागज नहीं हैं, इसलिए वह नहीं रुक सकता। ड्राइवर लगातार तेज स्पीड में गाड़ी भगाता रहा और पीछे बैठे कपल ने उससे कई बार मिन्नतें कीं कि वह गाड़ी को रोक दे क्योंकि उनके साथ छोटे बच्चे भी हैं।इसी दौरान गाड़ी में मौजूद कपल ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

गाड़ी में मौजूद संजय मोहन नाम के शख्स ने इस वीडियो को शेयर करते हुए अपना अनुभव साझा किया। उन्होंने बताया कि घटना उस वक्त की है जब वह नोएडा के पर्थला ब्रिज के पास पहुंचे, जहां पुलिस चेकिंग कर रही थी। पुलिस ने चेकिंग के समय गाड़ी को रुकने का इशारा किया लेकिन कैब ड्राइवर रुका नहीं और वहां से भागने की कोशिश करने लगा।

वीडियो में देखा जा सकता है कि पीछे बैठी महिला ड्राइवर से कहती है कि भैया आगे जाकर प्रॉब्लम हो जाएगी, प्लीज गाड़ी रोक दो, पीछे पुलिस है। इस पर ड्राइवर कहता है कि ये लोग गाड़ी बंद कर देंगे। इसके बाद भी शख्स कहता है कि मेरे बच्चे मेरे साथ में है भाई साहब, प्लीज गाड़ी रोक दो, लेकिन ड्राइवर पुलिस से बचने के लिए कैब को भागता रहता है। इस दौरान बच्चों के रोने की भी आवाज आती है। महिला कहती है भैया समझो, वह पीछे हैं, आप नहीं बच पाओगे।

वहीं गाड़ी में मौजूद युवक कहता है पुलिस वालों से मैं बात कर लूंगा, तुम बस गाड़ी रोक दो। हमारे साथ बच्चा है, प्लीज गाड़ी रोक दो। पूरे वीडियो में पति-पत्नी ड्राइवर से बार-बार गाड़ी रोकने के लिए कहते हैं लेकिन ड्राइवर किसी की एक नहीं सुनता और लगातार गाड़ी भगाता रहता है। इसके बाद पति ने पीछे से ड्राइवर से गाड़ी रुकवाने की कोशिश की, जिसमें हल्की हाथापाई भी हुई।

इस वीडियो को शेयर करते हुए यूजर ने उबर के साथ भयानक अनुभव शेयर किया और लिखा कि आज मैं और मेरा परिवार नोएडा से सीपी जा रहे थे। इसी दौरान पर्थला ब्रिज नोएडा के पास एक पुलिस इंस्पेक्टर ने गाड़ी को रोकने के लिए इशारा किया लेकिन ड्राइवर नहीं रुका और गाड़ी को भगाता रहा। जानकारी के अनुसार नोएडा पुलिस ने मामले पर संज्ञान लेते हुए ड्राइवर को हिरासत में ले लिया और कैब को चीज कर लिया। इसके अलावा ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Tags:    

Similar News