हरियाणा सरकार का फैसला: दिल्ली से बावल तक चलेगी नमो भारत ट्रेन, जानें कहां-कहां बनेंगे स्टेशन

Namo Bharat Train: नमो भारत ट्रेन के पहले फेज में दिल्ली से बावल तक मेट्रो का संचालन किया जाएगा। इसे लेकर हरियाणा सरकार ने मंजूरी दे दी है।

Updated On 2025-10-13 07:40:00 IST

 नमो भारत ट्रेन ।

Namo Bharat Train: हरियाणा सरकार ने नमो भारत ट्रेन के पहले फेज में दिल्ली से लेकर रेवाड़ी के बावल तक के रूट को मंजूरी दे दी है। बता दें कि पहले दिल्ली से धारूहेड़ा तक ही नमो भारत ट्रेन के संचालन को मंजूरी दी गई थी। अब नमो ट्रेन संचालन का विस्तार बावल तक होने से यात्रियों को काफी फायदा होगा। दिल्ली से गुरुग्राम होते हुए राजस्थान के शाहजहांपुर तक नमो भारत ट्रेन को चलाने की योजना है।

हरियाणा रैपिड मेट्रो ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (HMRTC) ने इस बदलाव को लेकर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTC) को लेटर लिखा है। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह का कहना है कि पहले यह योजना धारूहेड़ा तक थी, लेकिन 18 सितंबर को हुई बैठक में इस योजना पर असहमति जताई थी।

उन्होंने कहा था कि ट्रेन का संचालन बावल तक किया जाए। बताया जा रहा है कि इसे लेकर मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल को लेटर भी लिखा था। लेटर के माध्यम से उन्होंने कहा था कि ट्रेन का संचालन हरियाणा-राजस्थान बॉर्डर तक स्थित बावल तक किया जाना चाहिए।

डॉक्टर चंद्रशेखर खरे ने NCRTC को लिखा लेटर

राव इंद्रजीत की आपत्ति जताने पर 26 सितंबर को HMRTC के प्रबंधक निदेशक डॉक्टर चंद्रशेखर खरे ने NCRTC को लेटर लिखकर नमो भारत ट्रेन का संचालन धारूहेड़ा की बजाय बावल तक करने की मंजूरी दी। लेटर में कहा गया है कि विचार-विमर्श करके सरकार ने यह फैसला लिया है।

डॉक्टर चंद्रशेखर खरे ने लेटर में यह भी कहा है कि केवल नमो भारत ट्रेन का संचालन धारूहेड़ा की बजाय बावल तक होगा, उन्होंने कहा कि अगर भविष्य में बावल से आगे विस्तार किया जाता है तो इसका खर्चा हरियाणा सरकार नहीं उठाएगी। बावल को हरियाणा का औद्योगिक क्षेत्र माना जाता है, ऐसे में यात्रियों की संख्या भी ज्यादा रहती है।

कहां बनेंगे स्टेशन?

नमो भारत ट्रेन के लिए दिल्ली के सराय काले खां, INA, मुनिरका, एरो सिटी में नमो भारत ट्रेन के स्टेशन बनेंगे। गुरुग्राम में साइबर सिटी, इफको चौक, राजीव चौक, हीरो होंडा चौक, खेड़की दौला, मानेसर, पचगांव, बिलासपुर चौक, धारूहेड़ा, रेवाड़ी और बावल में स्टेशन बनाए जाएंगे। इसके अलावा गुरुग्राम के चार स्टेशन भी अंडरग्राउंड होंगे।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

Tags:    

Similar News