दिल्ली में दर्दनाक हादसा: अवैध शराब से भरी कार ने बुजुर्ग महिला को मारी टक्कर, हालत गंभीर
दिल्ली के कंझावला इलाके में अवैध शराब से भरी एक तेज रफ्तार कार ने बुजुर्ग महिला को टक्कर मार दी। महिला गंभीर रूप से घायल हो गई हैं।
दिल्ली में दर्दनाक हादसा। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Delhi Car Accident: दिल्ली के कंझावला इलाके में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां एक तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़ी बुजुर्ग महिला को टक्कर मार दी। इस हादसे में बुजुर्ग महिला को गंभीर चोटें आई हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और बुजुर्ग महिला को अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस ने बताया कि जिस कार ने महिला को टक्कर मारी, उसमें अवैध शराब की पेटियां भरी हुई थीं। पुलिस ने अवैध शराब की खेप को बरामद कर लिया। इसके अलावा पुलिस ने कार में सवार दो लोगों में से एक को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि लेकिन दूसरा मौके से फरार हो गया।
पुलिस ने बताया कि तेज रफ्तार कार के टक्कर लगने से महिला को गंभीर रूप से घायल हो गई। इस हादसे में महिला का पैर फ्रैक्चर हो गया और घुटने की हड्डी टूट गई। इसके अलावा सिर, जबड़े और शरीर के अन्य हिस्से में भी गंभीर चोटें आई हैं। पीड़ित महिला की पहचान चंपा देवी के रूप में हुई है, जो भाग्य विहार, रानी खेड़ा की निवासी हैं। पुलिस अधिकारी के मुताबिक, यह हादसा मंगलवार सुबह करीब साढ़े सात बजे हुआ। इसकी सूचना पीसीआर कॉल के जरिए पुलिस को मिली थी। सूचना पाते ही पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और अवैध शराब से भरी कार और एक आरोपी पकड़ लिया।
पुलिस ने बताया कि घटना होने के बाद भीड़ ने आरोपियों को घेर लिया, जिसमें से एक की जमकर पिटाई की और उसे पुलिस को सौंप दिया। इस दौरान दूसरा शख्स भीड़ को चकमा देकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने महिला के परिजनों से पूछताछ की, तो उन्होंने बताया वह अपनी सास के साथ अपने बेटे को दहिया टॉवर, मुंडका-कराला रोड के पास स्कूल छोड़ने के लिए गई थीं।
मामले की जानकारी देते हुए चंपा की बहु इंदू ने बताया कि उनकी सास चंपा रोड एक साइड खड़ी थी, जबकि रोड क्रॉस करके वह अपने बेटे को लेकर स्कूल बस के पास उसे छोड़ने जा रही थी। उसी दौरान कराला से मुंडका की ओर से तेज रफ्तार में आ रही एक कार ने उनकी सास को टक्कर मार दी। अपनी सास को संभालने के लिए इंदू शर्मा फौरन दौड़ीं और तो उन्होंने कार में दो लोगों को देखा। फिलहाल पुलिस दूसरे आरोपी की तलाश कर रही है। साथ ही अवैध शराब की भी जांच कर रही है।