Gurugram Crime: गुरुग्राम में अर्धनग्न हालत में मिली थी विदेशी महिला की लाश, ड्राइवर गिरफ्तार

Gurugram Crime: गुरुग्राम के मानेसर में एक विदेशी महिला की अर्धनग्न अवस्था में लाश मिली। इसके बाद पुलिस ने जांच की, तो पता चला कि एक तेज रफ्तार वाहन ने उसे टक्कर मार दी थी। वहीं इस मामले में एक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Updated On 2025-09-08 19:10:00 IST

मानेसर में विदेशी महिला का शव मिला।

Gurugram Crime: गुरुग्राम के मानेसर के आईएमटी चौक से विदेशी महिला की लाश मिली थी। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। शुरुआती जांच में आशंका थी कि महिला ने फ्लाईओवर से कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने इस महिला की मौत पर खुलासा करते हुए एक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। मृतका की पहचान युगांडा निवासी 32 साल की नसीमा मदीना के रूप में हुई है। जांच में सामने आया है कि एक अज्ञात वाहन ने नसीमा को जोरदार टक्कर मारी थी। इसके बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया था। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया और उससे पूछताछ की जा रही है।

जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह को मानेसर के आईएमटी चौक फ्लाईओवर के नीचे खून से लथपथ एक महिला के शव के बारे में पुलिस को सूचना दी गई थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती का शव अर्धनग्न अवस्था में पड़ा पया। महिला का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था।

इस दौरान पुलिस की तरफ से बताया गया कि महिला की लाश मानेसर के आईएमटी चौक फ्लाईओवर के नीचे मिली है। अभी ये कह पाना काफी मुश्किल है कि महिला की हत्या हुई है या उसने फ्लाईओवर से कूदकर आत्महत्या की है। महिला की पहचान की जा रही है। वहीं इस मामले में जांच की जा रही है।

पुलिस के मन में सवाल था कि महिला वहां कैसे पहुंची। उसे यहां तक कौन लाया और उसके साथ कोई अपराध तो नहीं हुआ है? शुरुआती जांच में आशंका थी कि या तो महिला ने फ्लाईओवर से कूदकर आत्महत्या की होगी या सड़क हादसे में उसकी मौत हुई होगी। हालांकि एक सवाल अब भी जैसे का तैसा ही है कि आखिर महिला अर्धनग्न अवस्था में वहां तक कैसे पहुंची?

सूत्रों के अनुसार, मृतका नसीमा काफी समय से दिल्ली-एनसीआर में रह रही थी। अब उसके संपर्कों और गतिविधियों की जांच की जा रही है। नसीमा की मौत की खबर विदेशी दूतावास को भी दे दी गई है।

Tags:    

Similar News