Gurugram suicide case: गुरुग्राम में पति ने की पत्नी की हत्या, फिर खुद पंखे से झूलकर दे दी जान
Gurugram Suicide: गुरुग्राम के रहने वाले इंजीनियर पति ने दुपट्टे से पत्नी का गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद पति ने खुद भी आत्महत्या कर ली।
गुरुग्राम में पति ने की पत्नी की गला घोंटकर हत्या।
Gurugram suicide case: गुरुग्राम में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर पति ने अपनी पत्नी से झगड़ा होने के बाद उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी पति ने खुद भी पंखे से लटक कर जान दे दी। बाद में मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जांच के दौरान पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही लड़की के परिजनों को खबर कर दी। फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है।
पुलिस ने मृतक की पहचान 30 वर्षीय आरोपी अजय के तौर पर की है। मृतक अजय उत्तर प्रदेश के प्रयागराज का रहने वाला था। वहीं पुलिस ने मृतका की पहचान अजय की पत्नी 28 वर्षीय स्वीटी के तौर पर की है। स्वीटी मूलरूप से पश्चिम बंगाल के आसनसोल की रहने वाली थी। लेकिन तीन साल पहले अजय से शादी करने के बाद दोनों गुरुग्राम के सेक्टर- 37 में रह रहे थे। बता दें कि दोनों गुरुग्राम की एक IT कंपनी में साथ काम करते थे।
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि उन्हें इसकी जानकारी मृतक अजय के दोस्त ने दी थी। कॉल पर उसने बताया कि उसके दोस्त अजय ने उसे रविवार की दोपहर 3.15 पर एक वीडियो भेजा था, जिसमें उसने कहा था कि वो आत्महत्या करने जा रहा है। जब तक पुलिस वहां पहुंची तब तक दोनों मर चुके थे। बाद में अजय का दोस्त भी घटनास्थल पर पहुंचा। पुलिस ने उसके फोन में मृतक की वीडियो देखी।
वीडियो और घटनास्थल की जांच के बाद पुलिस ने बताया कि मृतक अजय ने पत्नी स्वीटी से लड़ाई के बाद एक दुपट्टे से उसका गला घोंट दिया। बाद में उसने पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली। अभी तक स्वीटी की जान लेने और आत्महत्या का सही कारण नहीं पता चला पाया है। इसके लिए पुलिस लगातार मामले की जांच कर रही है।