Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में गर्लफ्रेंड से मारपीट, वीडियो वायरल होने पर आरोपी गिरफ्तार
Greater Noida West: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुई, जिसमें एक बॉयफ्रेंड अपनी गर्लफ्रेंड के साथ मारपीट करता दिखाई दिया। इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट वायरल वीडियो।
Greater Noida West: बीते दिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हुई। इस वीडियो में एक लड़का लड़की से मारपीट करता नजर आ रहा है। इस वीडियो को ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित गौर सिटी-2 की आम्रपाली गोल्फ होम्स सोसाइटी का बताया गया। इस मामले में वीडियो वायरल होने के बाद बिसरख पुलिस ने संज्ञान लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित गौर सिटी-2 की आम्रपाली गोल्फ होम्स सोसाइटी से एक वीडियो वायरल हुआ। इसमें एक युवक को अपनी गर्लफ्रेंड के साथ फ्लैट की बालकनी में मारपीट और बदसलूकी करता देखा गया। ये वीडियो सामने वाली सोसायटी में रहने वाले किसी व्यक्ति ने कैमरे में कैद कर ली, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़का लड़की का गला दबाता है, उसके साथ मारपीट करता है। वहीं लड़की उससे गिड़गिड़ाते हुए रहम की भीख मांगती है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर आक्रोश दिखाया।
वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए थाना बिसरख पुलिस ने त्वरित मामले की कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान 24 वर्षीय शिब्बू पुत्र इकबाल, निवासी न्यू उस्मानपुर, अरविंद नगर, दिल्ली के रूप में हुई है।
वहीं घटना के बाद पीड़िता ने भी थाने में जाकर आरोपी शिब्बू के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने IPC की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। इस बारे में नोएडा पुलिस कमिश्नरेट के मीडिया सेल की तरफ से बताया गया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
वहीं इस घटना की वीडियो वायरल होने के बाद सोसाइटी की सुरक्षा पर भी सवाल उठा रहे हैं। वहीं कुछ लोगों ने फ्लैट्स के अंदर होने वाली घरेलू हिंसा को लेकर चिंता जताई। साथ ही इस घटना पर तुरंत सख्त कार्रवाई की मांग की।