Greater Noida West: रजिस्ट्री के लिए नहीं जाना होगा दादरी, यहां बनने जा रहा नया दफ्तर
Greater Noida West: आने वाले दिनों में ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोगों को फ्लैट और प्लॉट की रजिस्ट्री समेत अन्य कागजी कामकाज के लिए के लिए दादरी नहीं जाना पड़ेगा। जल्द किसान चौक और एक मूर्ति गोलचक्कर के बीच नया रजिस्ट्री ऑफिस बनने वाला है।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बनेगा नया रजिस्ट्री ऑफिस।
Greater Noida West: वर्तमान समय में ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोगों को फ्लैट और प्लॉट की रजिस्ट्री समेत अन्य कागजी कामकाज के लिए दादरी जाना पड़ता है। हालांकि आने वाले समय में लोगों को 15-20 किलोमीटर का सफर नहीं करना होगा। किसान चौक और एक मूर्ति गोलचक्कर के बीच नया रजिस्ट्री ऑफिस खुलने वाला है। इसके लिए जोरों-शोरों से जमीन तलाश की जा रही है। इस महीने जगह फाइनल की जा सकती है। इसके एक से दो महीने बाद इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर दिया जाएगा।
बता दें कि लगभग एक साल पहले ही जिले में नया रजिस्ट्री ऑफिस खोलने की मंजूरी दी जा चुकी है। मंजूरी मिलने के साथ ही इस बात का फैसला भी कर लिया गया था कि कौन-कौन से सेक्टर और गांव इस रजिस्ट्री ऑफिस के दायरे में आएंगे। इसमें ग्रेटर नोएडा वेस्ट और दादरी के कुछ इलाकों को शामिल किया गया है। जानकारी के अनुसार, नोएडा में तीन रजिस्ट्री ऑफिस, दादरी, जेवर और सदर में एक-एक रजिस्ट्री ऑफिस हैं।
लंबे समय से दादरी तहसील परिसर में ही नया दफ्तर खोलने पर विचार किया जा रहा था। हालांकि इससे जगह की दिक्कत समेत कई परेशानियों का सामना करना पड़ता। वहीं लोगों ने भी दादरी में नया रजिस्ट्री ऑफिस खुलने का विरोध किया। इसके कारण निबंधन विभाग ने फैसला बदलकर किसान चौक और एक मूर्ति गोलचक्कर के बीच रजिस्ट्री ऑफिस खोलने का फैसला लिया। इसके लिए जमीन तलाश करना शुरू कर दिया गया है।
इस बारे में निबंधन विभाग के आईजी अरुण मिश्रा ने जानकारी दी कि किसान चौक और एक मूर्ति गोलचक्कर के बीच में रजिस्ट्री ऑफिस बनाने के लिए जमीन देखी गई है। जल्द इसे फाइनल किया जा सकता है। इसके बाद आगे की प्रक्रिया को अंजाम दिया जाएगा। उम्मीद है कि आने वाले दो-तीन महीनों में नया दफ्तर बनाने का काम शुरू कर दिया जाएगा।