Greater Noida Nikki murder case: निक्की हत्याकांड में बड़ी कार्रवाई; आरोपी पति के बाद सास भी गिरफ्तार, बेटे ने बताई खौफनाक सच्चाई
Greater Noida Nikki murder case: निक्की हत्याकांड मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी पति के बाद सास को भी गिरफ्तार किया है। बेटे ने बताई थी घटना की पूरी सच्चाई।
Greater Noida Nikki murder case: आरोपि पति के बाद पुलिस ने किक्की की सास को भी किया गिरफ्तार
Greater Noida Nikki murder case: ग्रेटर नोएडा की निक्की हत्याकांड मामले में पुलिस ने दूसरी गिरफ्तारी की है। पुलिस ने पहले ही मुख्य आरोपि पति विपिन भाटी को गिरफ्तार किया था, अब उसकी मां को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि 36 लाख रुपए की दहेज की मांग पूरी न होने पर विपिन और उसके परिवार ने मिलकर Nikki को जिंदा जलाकर मार डाला।
विपिन भाटी का एनकाउंटर
पुलिस के मुताबिक, विपिन भाटी रविवार (24 अगस्त) को पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश कर रहा था, जिसके बाद उसे पैर में गोली मारी गई और गिरफ्तार कर लिया गया। विपिन को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा।
6 साल के बेटे ने बताई पूरी सच्चाई
यह दिल दहला देने वाली घटना गुरुवार (21 अगस्त) को हुई थी। जब Nikki को जलाया जा रहा था, तब उनका 6 साल का मासूम बेटा वहीं मौजूद था। बच्चे ने पुलिस को बताया कि उसके पिता और दादी ने मिलकर Nikki के बाल खींचे, फिर उस पर कोई तरल पदार्थ डाला और लाइटर से आग लगा दी। इस दर्दनाक घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें Nikki आग में झुलसी हुई दिखाई दे रही हैं।
परिवार ने कहा- आरोपियों को मौत की सजा मिले
Nikki के पिता भिखारी सिंह ने सभी आरोपियों के लिए मौत की सजा की मांग की है। उन्होंने कहा, "मेरी बेटी ने अपनी शादी बचाने की बहुत कोशिश की, लेकिन उन्होंने उसे मार डाला। ये सभी हत्यारे हैं। इनके घर गिरा देने चाहिए और इन्हें गोली मार देनी चाहिए।" उन्होंने विपिन पर किसी और महिला के साथ संबंध होने का भी आरोप लगाया, जिसकी वजह से Nikki और परेशान थी।
पुलिस ने पीड़ित परिवार की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है और जांच जारी है। Nikki का पोस्टमॉर्टम होने के बाद उनका अंतिम संस्कार किया गया।