Ghaziabad Rape Case: शादी का झांसा देकर 2 साल तक महिला से दुष्कर्म, 3 आरोपियों पर मामला दर्ज
लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र में एक युवक ने दिल्ली की युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ 2 साल तक दुष्कर्म किया। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
गाजियाबाद के लोनी थाना क्षेत्र में एक युवक ने दिल्ली की युवती से किया दुष्कर्म।
Ghaziabad Rape Case: गाजियाबाद के लोनी थाना क्षेत्र में एक युवक ने दिल्ली की युवती को शादी का झांसा दिया। इसके बाद आरोपी ने करीब दो साल तक उसके साथ दुष्कर्म किया। शादी का दबाव बनाने पर आरोपी ने युवती और उसके भाई को जान से मारने की धमकी दी। इस मामले में पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने 3 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में आगे की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस के मुताबिक, पीड़िता दिल्ली की रहने वाली है। युवती ने शिकायत में बताया कि करीब 2 साल पहले लोनी थाना इंद्रपुरी कॉलोनी के रहने वाले अरमान नाम के युवक से उसकी दोस्ती हुई थी। दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई। इसके बाद युवक ने उससे शादी की बात कही। युवती ने शादी के लिए हां कर दी। इन 2 सालों में आरोपी उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। इस दौरान युवती गर्भवती हो गई।
आरोपी ने उसे शादी की झूठी तस्सली दी और घुमाने के बहाने बाहर ले गया। बाहर ले जाने के दौरान वो पीड़िता को एक अस्पताल ले गया और उसका गर्भपात करा दिया। इसके बाद युवक ने उससे शादी करने से इनकार कर दिया। शादी को लेकर युवती ने अरमान के परिजनों से बात की। अरमान के पिता अय्यूब और भाई रिजवान ने युवती को फोन पर धमकाया। साथ ही उसे और उसके भाई को जान से मारने की धमकी दी।
युवती ने अरमान, उसके पिता और उसके भाई के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी। साथ ही सख्त कार्रवाई की मांग की। ACP अंकुर विहार ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि महिला की शिकायत पर तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की जाएगी।