Ghaziabad Snatching: गाजियाबाद में मोबाइल चुराने वाले आरोपी को दबोचा, केस दर्ज

गाजियाबाद में स्नैचर ने रास्ते से जा रहे युवक का मोबाइल चोरी कर लिया। वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने उसे दबोच कर उसकी पिटाई की। बाद में मामले की सूचना पुलिस को दी।

By :  sapnalata
Updated On 2025-09-29 18:28:00 IST

गाजियाबाद में आरोपी ने राहगीर का मोबाइल छीना। 

Ghaziabad Snatching: गाजियाबाद के नंदग्राम थाना क्षेत्र में एक आरोपी ने युवक का मोबाइल चोरी कर लिया। मोबाइल चोरी के दौरान आरोपी ने भागने की कोशिश की लेकिन वहां मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया। इसके बाद लोगों ने आरोपी की जमकर पिटाई की। साथ ही इस मामले की सूचना पुलिस को भी दी। पुलिस मौके पर पहुंची, तब लोगों ने आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया। फिलहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। 

बीच रास्ते में दिया वारदात को अंजाम

इस मामले में पुलिस ने पीड़ित आकाश से मामले की जानकारी ली। पीड़ित ने बताया कि वह नंदग्राम थाना क्षेत्र का रहने वाला है। उसने बताया कि 29 सितंबर की रात वह नंदग्राम डी- ब्लॉक स्थित रामलीला देखने गया था। रामलीला देखने के बाद युवक घर लौट रहा था। इसी दौरान पीछे से एक आरोपी आया और जेब से मोबाइल निकाल कर भाग गया। मोबाइल चोरी के बाद युवक ने शोर मचाया। शोर सुनकर वहां आसपास के लोगों ने उसे पकड़ लिया। इसके बाद पीड़ित ने उससे अपना मोबाइल लिया और उसकी पिटाई की। बाद में पुलिस को खबर कर दी। सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों ने आरोपी उन्हें सौंप दिया।

हाथ- पैर में पट्टी बांधकर किया गुमराह

ACP नंदग्राम उपासना पांडेय ने बताया कि आरोपी की पहचान दीपक कुमार के तौर पर हुई है। आरोपी मसूरी थाना क्षेत्र आंबेडकर कॉलोनी का रहने वाला है। बता दें कि आरोपी ने पुलिस को गुमराह करने के लिए अपने हाथ, पैरों में पट्टी बांध रखी थी। जिससे पुलिस उसकी पिटाई न करे। वहीं, इस मामले में पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस तरह के आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। इन्हें किसी भी तरह बक्शा नहीं जाएगा।

Tags:    

Similar News