गाजियाबाद की बदलेगी तस्वीर: GDA की प्रायोरिटी लिस्ट में 10 प्रोजेक्ट्स, देखें लिस्ट

Ghaziabad Development: गाजियाबाद विकास प्राधिकरण एक्टिव मोड पर है। जल्द गाजियाबाद में कई बड़े प्रोजेक्ट्स आने वाले हैं। इनमें क्रिकेट स्टेडियम, हिंडन रिवर फ्रंट, तुलसी निकेतन जैसे कई प्रोजेक्ट शामिल हैं।

Updated On 2025-07-17 11:31:00 IST

गाजियाबाद के 10 बड़े टॉप प्रायोरिटी प्रोजेक्ट्स

Ghaziabad Development: गाजियाबाद की तस्वीर बदलने वाली है। सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद गाजियाबाद विकास प्राधिकरण एक्टिव मोड पर है। आने वाले कुछ महीनों में यहां 10 बड़े प्रोजेक्ट्स आने वाले हैं। जीडीए ने इन प्रोजेक्ट्स को अपनी टॉप प्रायोरिटी लिस्ट में रखा है। बता दें कि जीडीए ने जिन प्रोजेक्ट्स को प्रायोरिटी लिस्ट में रखा है, वो कई सालों से अटके हुए हैं।

प्रायोरिटी लिस्ट में बड़े प्रोजेक्ट्स

इनमें से अधिकतर काम नक्शों के अप्रूवल के लिए अटके हुए हैं। इन प्रोजेक्ट्स में इंटरनेशनल स्टेडियम, कैलाश मानसरोवर भवन का मेंटेनेंस, तुलसी निकेतन का रिनोवेशन, उत्सव भवन, इंटीग्रेटेड ऑफिस का निर्माण और IGRS के निस्तारण जैसे काम शामिल हैं। इन सभी कामों को पूरा करने के लिए जीडीए की तरफ से डेडलाइन तय की जा रही है। इन कामों को जल्द से जल्द पूरा किया जाना है। बता दें कि इन सभी प्रोजेक्ट्स के लिए टीमें बनाई गई हैं।

बनाया जाएगा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम

गाजियाबाद के राजनगर में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम प्रस्तावित है। इन 10 प्रोजेक्ट की लिस्ट में इस स्टेडियम का नाम भी शामिल है। ऐसे में स्टेडियम का काम अब रफ्तार पकड़ेगा। जमीन अधिग्रहण से अन्य कामों तक के लिए गाजियाबाद विकास प्राधिकरण को निर्देश दिए जा चुके हैं।


कैलाश मान सरोवर की देखरेख करेगी जीडीए

इसके साथ ही कैलाश मानसरोवर भवन के रखरखाव की जिम्मेदारी भी जीडीए को सौंपी गई है। इसके लिए EOI तैयार किया जा रहा है। कैलाश मानसरोवर भवन एक धार्मिक और सामाजिक केंद्र है।


तुलसी निकेतन का होगा जीर्णोद्धार


गाजियाबाद की एक पुरानी कॉलोनी तुलसी निकेतन के जीर्णोद्धार का काम तेजी से चल रहा है। यहां सड़क, पानी, सीवर और पार्क जैसी मूलभूत सुविधाओं में सुधार किए जाएंगे। ऐसा होने से यहां रहने वाले लोगों की जीवनशैली में बदलाव आने के साथ ही उन्हें राहत मिलेगी।

बनाया जाएगा आधुनिक उत्सव भवन


गाजियाबाद के कवि नगर में एक आधुनिक उत्सव भवन बनाया जाएगा। ये जगह सामाजिक आयोजनों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए बेहतरीन होने वाली है। जीडीए इसके निर्माण को प्राथमिकता दे रहा है। 

हिंडन रिवर फ्रंट बनाने की तैयारी


गाजियाबाद विकास प्राधिकरण हिंडन रिवर फ्रंट बनाने की तैयारी कर रहा है। इसके सौंदर्यीकरण और विकास पर जोर दिया जा रहा है। हिंडन रिवर के आसपास हरियाली बढ़ाई जाएगी। साथ ही आसपास बैठने की जगह बनाई जाएंगी और लाइटों की अच्छी व्यवस्था की जाएगी।

Tags:    

Similar News