Cyber Fraud: 'इंडिया में घूमना चाहती हूं...', यूक्रेनी युवती बन युवक से लाखों ठगे, जानें मामला

युवती ने खुद को युक्रेन सेना में बताया और बोली, 'मैं इंडिया घूमना चाहती हूं।' इसके बाद युवक से 7.8 लाख ठग लिए।

By :  sapnalata
Updated On 2025-09-29 14:26:00 IST
गाजियाबाद में फेसबुक के जरिए युवक से 7.8 लाख की ठगी। 

Ghaziabad Cyber Crime: गाजियाबाद में फेसबुक पर झूठी कहानी सुनाकर एक युवक से 7.8 लाख की ठगी मामला सामने आया है। शातिर ने फेसबुक पर युवक से बातचीत कर इंडिया घूमने की इच्छा जताई। उसने कहा कि वह अपना कुछ सामान कूरियर से इंडिया भेज रही है। इसके बाद युवक के पास कूरियर कंपनी से कॉल आया। कॉलर ने उसे कूरियर चार्ज, पार्सल इलेक्ट्रॉनिक मशीन से निकलने के नाम पर, एंटी मनी लॉन्ड्रिंग सर्टिफिकेट, वेरिफिकेशन और पुलिस द्वारा पकड़े जाने का डर दिखाया और लाखों रुपये की ठगी की।

आरोपी ने युवक से कई इंस्टॉलमेंट में 7.8 लाख रुपये वसूल लिए। ठगी का शिकार होने के बाद युवक ने मामले की शिकायत साइबर पुलिस को दी। फिलहाल, पुलिस आरोपियों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

युवक के साथ कैसे हुई ठगी?

पीड़ित गाजियाबाद के विजयनगर क्षेत्र के रहने वाला हैं। शिकायत में उसने बताया कि अगस्त 2025 में उसके पास फेसबुक पर विक्टोरिया पर्चेको नाम की आईडी से रिक्वेस्ट आई थी, जिसे उसने एक्सेप्ट कर लिया था। इसके बाद दोनों में बातचीत होने लगी। कुछ समय बाद युवक ने युवती उसकी पर्सनल जानकारी ली।

विक्टोरिया ने बताया कि वह यूक्रेन की सेना में तैनात है। उसके माता-पिता यूक्रेन के युद्ध में मारे गए। वह यूक्रेन में अकेले रहती है। दोनों के बीच बातचीत के दौरान विक्टोरिया (शातिर) ने कहा कि उसे इंडिया बहुत पसंद है और वो इंडिया घूमने आना चाहती है। इसके बाद में उसने कहा कि वो अपना कुछ सामान और डॉलर पैकेज कूरियर कर उसके पास भेज रही है, जिसे वह रिसीव कर ले।

डॉलर भेजने का किया दावा

पीड़ित ने बताया कि बातचीत के थोड़ी देर बाद ही उसे कूरियर कंपनी के मैसेज और कॉल आने लगे। कॉल उठाने पर युवक से 85 हजार रुपये की मांग की गई। इस पर युवक ने विक्टोरिया से बात की और बताया कि वह बहुत गरीब है। वह इतने रुपये कूरियर वालों को नहीं दे सकता। इस पर शातिर यानी की विक्टोरिया ने उससे कहा कि अपनी बातों में फंसाकर कहा कि उस पैकेज में डॉलर है, जिन्हें वह कन्वर्ट करके अपने पास रख ले। युवक ने उसकी बात मान ली।

किस्तों में ठगे लाखों रुपये

पीड़ित ने बताया कि आरोपियों ने कूरियर लेने के दौरान कई तरह के टैक्स लगाकर उससे किस्तों में करीब 7.80 लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए। हालांकि इसके बाद भी युवक को पैकेज नहीं मिला। बाद में युवक ने विक्टोरिया से संपर्क किया, लेकिन बात नहीं पाई। इस पर युवक को ठगी का एहसास हुआ, जिसके बाद उसने साइबर थाने में विदेशी महिला के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। वहीं, एडीसीपी क्राइम पीयूष सिंह ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है। ठगी गई रकम को फ्रीज करने का प्रयास किया जा रहा है।

Tags:    

Similar News