Harsh Vardhan Jain: फेक राजदूत हर्षवर्धन जैन के खिलाफ 'ब्लू कॉर्नर' नोटिस जारी, जानें क्यों ?

Fake Ambassador Harsh Vardhan Jain: फर्जी दूतावास हर्षवर्धन जैन के खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया गया है। इस नोटिस की सहायता से आरोपी के खिलाफ देश-विदेशो में चल रहे मामलों का खुलासा किया जाएगा।

Updated On 2025-07-27 10:51:00 IST

फर्जी दूतावास हर्षवर्धन जैन के खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी।

Fake Ambassador Harsh Vardhan Jain: गाजियाबाद में फर्जी दूतावास चलाने वाले हर्षवर्धन जैन के खिलाफ UP STF की ओर से इंटरपोल से ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी कर दिया है। इस नोटिस की सहायता से आरोपी हर्षवर्धन जैन द्वारा दूसरे देशों में किए गए क्राइम्स की जांच की जा सकेगी। इसके अलावा विदेश में चल रही कार्रवाई के बारे में पता लगाया जा सकता है।

आरोपी की विदेशों में कंपनियां

नोएडा यूनिट के STF डिप्टी SP राजकुमार मिश्रा के मुताबिक आरोपी हर्षवर्धन जैन की यूके, मॉरिशस, कैमरून और UAE में कई कंपनियों के बारे में पता लगा है। इन कंपनियों की सहायता से आरोपी ने अपने साथी अहसान अली सैयद के साथ मिलकर विदेशों में दलाली का धंधा किया है। अब आरोपी के खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी हो जाने के बाद STF आरोपी के विदेश के क्राइम रिकॉर्ड के बारे में पता लगा सकेगी, ताकि पूरे मामले का खुलासा हो सके।

आरोपी के साथी को मिली सजा
STF के अधिकारी के मुताबिक आरोपी हर्षवर्धन के साथी अहसान अली सैयद को पहले भी 25 मिलियन पाउंड की दलाली के मामले में साढ़े छह साल की सजा हो चुकी है। इस मामले में स्विट्जरलैंड सरकार की हर्षवर्धन के शामिल होने की जांच की जा रही है।

12 डिप्लोमेटिक पासपोर्ट बरामद 
पुलिस ने आरोपी हर्षवर्धन जैन के कब्जे से 12 डिप्लोमेटिक पासपोर्ट बरामद किए हैं। आरोपी से इस मामले में पूछताछ की जाएगी, ताकि पता लगाया जा सके कि आरोपी देश-विदेश में किन लोगों के साथ ठगी की गई है। बताया जा रहा है कि आरोपी के बैंक खातों में अहसान अली सैयद द्वारा 20 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए थे,इसे लेकर भी आरोपी से पूछताछ की जाएगी।

28 जुलाई को सुनवाई
STF के डिप्टी SP का कहना है कि गिरफ्तार आरोपी हर्षवर्धन जैन को 5 दिन रिमांड पर लेने के लिए अदालत में अर्जी दी गई थी। इस मामले में 28 जुलाई को सुनवाई होगी। संभावना जताई गई है कि आरोपी के खिलाफ रिमांड की मांग स्वीकार की जा सकती है। पूछताछ में कईं मामलों का खुलासा हो सकता है। पुलिस आरोपी के परिवार वालों से भी पूछताछ करेगी। पुलिस ने अहम सबूत इकट्ठा किए हैं. जिनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News