Sheeshmahal: अरविंद केजरीवाल के 'शीशमहल' में आमजन भी कर सकेंगे एंट्री, मिलेंगी ये सुविधाएं

Sheeshmahal: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री के बंगले 'शीशमहल' को कैफेटेरिया युक्त राज्य अतिथि गृह बनाने की तैयारी की जा रही है। यहां पर आम लोग भी स्वाद लेने के लिए आ सकते हैं।

Updated On 2025-10-04 19:00:00 IST

शीशमहल को बनाया जाएगा राज्य अतिथि गृह। 

Sheeshmahal: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास को बीजेपी की तरफ से 'शीशमहल' नाम दिया गया है। दिल्ली सरकार इसे रेखा गुप्ता सरकार कैफेटेरिया युक्त राज्य अतिथि गृह बनाने की तैयारी कर रही है। इसके लिए योजना तैयार कर ली गई है। हालांकि अभी सरकार के इस निर्णय पर अंतिम मुहर नहीं लगी है।

सीएम रेखा गुप्ता ने इस बारे में बताते हुए कहा कि इस बंगले में जल्द ही शहर के अन्य राज्य भवनों की तरह पारंपरिक भोजन परोसा जाएगा। इसके लिए एक कैंटीन का निर्माण किया जाएगा, जहां आम लोग आकर स्वादिष्ट खाने का आनंद ले सकेंगे। इसके अलावा यहां पर एक पार्किंग स्थल, वेटिंग हॉल और अन्य सुविधाओं का निर्माण भी किया जाएगा। हालांकि इस योजना को जल्द अंतिम मंजूरी दी जा सकती है।

इस बारे में एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा, 'सरकार सिविल लाइंस इलाके में फ्लैगस्टाफ रोड पर स्थित बंगला नंबर 6 में एक राज्य अतिथि गृह बनाने के काम को अंतिम रूप दिया जा रहा है। ये पूर्व मुख्यमंत्री के आवास के रूप में खाली पड़ा था। इसमें एक फूड आउटलेट, पार्किंग और अन्य सुविधाएं विकसित की जाएंगी।'

अधिकारी ने कहा कि जिस तरह से दूसरे राज्यों में अतिथि गृहों में अधिकारी, मंत्री मीटिंग और ट्रेनिंग वर्कशॉप के लिए ठहरते हैं और बदले में कमरे का किराया देते हैं। यहां पर भी ऐसा ही किया जाएगा। देश विदेश से आकर लोग यहां रह सकेंगे। हालांकि इस योजना के लिए उच्च अधिकारियों से अंतिम मंजूरी मिलनी बाकी है। अधिकारी ने बताया कि वर्तमान समय में बंगले के रखरखाव के लिए 10 अधिकारी मौजूद हैं। इन्हें अलग-अलग काम की जिम्मेदारी दी गई है। इसमें रोजाना सफाई करना, रेफ्रीजरेटर और एयर कंडीशनर जैसे बिजली उपकरणों को नियमित रूप से चलाकर देखना और उनकी देखभाल करना शामिल है।

इस बारे में सीएम रेखा ने कहा था कि 'शीश महल' बंगला एक सफेद हाथी की तरह है। दिल्ली सरकार को अभी इसके भाग्य के बारे में फैसला करना बाकी है। हम सोच रहे हैं कि इसका क्या किया जाए? बता दें कि ये वही बंगला है, जो अरविंद केजरीवाल सरकार के दौरान उनके आधिकारिक आवास के रूप में इस्तेमाल किया गया था।

Tags:    

Similar News