द्वारका के अपार्टमेंट में भीषण आग: जान बचाने को 7वीं मंजिल से कूदे पिता और 2 बच्चे, तीनों की मौत
दिल्ली के द्वारका सेक्टर-13 में प्लॉट नंबर-5 पर स्थित शब्द अपार्टमेंट के सांतवे फ्लोर पर आग लग गई। सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंची आग को बुझाने में जुट गईं।
द्वारका में एक बिल्डिंग के 7वें फ्लोर लगी आग
Dwarka Fire News: दिल्ली के द्वारका में मंगलवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। द्वारका सेक्टर-13 में प्लॉट नंबर-5 पर स्थित शब्द अपार्टमेंट के सांतवे फ्लोर पर आग लग गई। इससे पूरे बिल्डिंग में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंची आग को बुझाने में जुट गईं। आग पर काबू पाने के लिए फायरकर्मी कड़ी मशक्कत कर रहे हैं। अभी भी आग बुझाने का काम जारी है।
वहीं, इस हादसे में आग से अपनी जान बचने के लिए 2 बच्चों समेत 3 लोगों ने 7वें फ्लोर से ग्राउंड फ्लोर पर छलांग लगा दी। इसकी वजह से उन तीनों की मौत हो गई। हालांकि अभी इस बिल्डिंग में कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका है। राहत बचाव का काम जारी है।
बिल्डिंग से कूदने की वजह से 2 बच्चों समेत 3 की मौत
अपार्टमेंट में आग लगने की वजह से जान बचाने के लिए एक पिता अपने 2 बच्चों (एक लड़का और एक लड़की) समेत नीचे कूद गए। इसके बाद उन्हें IGI अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक पिता की पहचान यश यादव (35) के रूप में की गई है।