Dog Lovers Protest: ग्रेटर नोएडा में डॉग लवर्स का प्रदर्शन, पोस्टर-बैनर लेकर सड़कों पर नारेबाजी

Dog Lovers Protest: कुत्तों को सड़कों से हटाकर उन्हे शेल्टर होम में रखने का सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया। हालांकि अलग-अलग जगहों पर डॉग लवर्स ने सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश के खिलाफ प्रदर्शन करना शुरू कर दिया।

Updated On 2025-08-20 17:13:00 IST

कुत्तों को लेकर ग्रेटर नोएडा में प्रदर्शन।

Dog Lovers Protest: 11 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-एनसीआर से गली के कुत्तों को हटाने का आदेश दिया। सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-एनसीआर सरकारों को आदेश दिया कि वे 6 महीने के अंदर कुत्तों को रखने के लिए शेल्टर का इंतजाम करें और 6 महीने में कम से कम 5000 कुत्तों को पकड़ने का टार्गेट रखें।

सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश के बाद एक तरफ सरकारों ने तैयारियां शुरू कर दीं, तो वहीं दूसरी तरफ डॉग लवर्स ने सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश के खिलाफ प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। आज ग्रेटर नोएडा वेस्ट मेंडॉग लवर्स ने स्ट्रे डॉग्स को न पकड़ने के लिए जोरदार प्रदर्शन किया।

गौर सिटी मॉल के बाहर बहुत से लोग पोस्टर और बैनर लेकर इकट्ठे हुए और जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने न्याय के लिए नारे लगाए। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने डॉग्स को पकड़ने का जो आदेश दिया है, उसे वापस लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारी गलियां ही उनका घर हैं, जहां वे आराम से खुशी से रहते हैं।

सुप्रीम कोर्ट ने कुत्तों के काटने की घटनाओं को देखते हुए दिल्ली-एनसीआर में कुत्तों को शेल्टर होम में डालने का फैसला सुनाया। डॉग लवर्स सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश को गलत बता रहे हैं और इसे वापस लेने के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं। आज सुबह बिसरख क्षेत्र के गौर सिटी मॉल के बाहर डॉग लवर्स ने जोरदार प्रदर्शन किया। लोग पोस्टर और बैनर लेकर एक साथ इकट्ठे हुए।

डॉग लवर्स ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का ये फैसला गलत है क्योंकि अभी तक ये तय नहीं है कि उन शेल्टर्स में कुत्तों की कैसी देखभाल की जाएगी। पहले शेल्टर होम बनाए जाएं और उनकी हालत सुधारी जाए। एक प्रदर्शनकारी ने कहा कि कुत्तों को खुले में रहने की आजादी है, तो इन्हें ऐसे ही रहने दो। उन्होंने कहा कि शेल्टर होम में कुत्तों को खाना मिलेगा या नहीं, इसकी क्या गारंटी है?

एक ने कहा कि अगर इतनी दिक्कत है, तो गलियों से ही क्यों पूरे देश से कुत्तों को हटा दिया जाए। कुत्तों को शेल्टर होम भेजना कोई हल नहीं है। कुत्तों का वैक्सीनेशन कराया जाना जरूरी है, ताकि अगर वो किसी को काट लें, तो कोई जानहानि न हो। उन्होंने मांग की कि अगर कुत्तों को शेल्टर होम में रखा जाए, तो लोगों के साथ हर सप्ताह शेल्टर होम की रिपोर्ट साझा की जाए और सीसीटीवी रिकॉर्डिंग भी दिखाई जाए।

Tags:    

Similar News