Cyber crime: मैट्रिमोनियल साइट पर दोस्ती, शादी का झांसा दिया, मांगलिक दोष बताकर ठगी

दिल्ली में एक लड़की ने नामी मैट्रिमोनियल साइट पर अपनी आईडी बनाई थी। इस साइट के जरिए एक लड़के ने उससे कॉन्टैक्ट किया और शादी की बात कही। शादी का झांसा देकर आरोपी ने करीब 2 लाख रुपए ऐंठ लिए।  

By :  sapnalata
Updated On 2025-09-25 18:37:00 IST

दिल्ली में मैट्रिमोनियल साइट पर दोस्ती के बाद शादी का झांसा देकर 2 लाख ठगे।

Delhi cyber crime: दिल्ली में एक लड़की ने नामी मैट्रिमोनियल साइट पर अपनी आईडी बनाई थी। इस आईडी के जरिए एक लड़के ने युवती से कॉन्टैक्ट किया और खुद को सरकारी नौकरी में बताया। लड़के ने धीरे-धीरे युवती को अपने जाल में फंसा लिया। कुछ समय बाद उसने शादी की इच्छा जताई और किसी न किसी बहाने से युवती से पैसे मांगने लगा। इस तरह पैसों की छोटी-छोटी रकम मांगकर करीब दो लाख सात हजार सात सौ रुपये ऐंठ लिए। बाद में युवती को अपने साथ ठगी का एहसास हुआ तो युवती ने आरोपी के खिलाफ नैशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर कंप्लेंट दर्ज कराई।

युवती ने पुलिस को बताया कि वह अपने परिवार के साथ ईस्ट दिल्ली के विनोद नगर में रहती है। कुछ समय पहले युवती ने मैट्रिमोनियल वेबसाइट पर आईडी बनाई थी। कुछ दिनों बाद इसी साईट के जरिए कुलदीप नाम के एक लड़के से बात शुरू हुई। धीरे-धीरे दोनों की बातें बढ़ने लगीं और दोस्ती हो गई। युवती ने बताया कि आरोपी कुलदीप उसे अलग-अलग नंबरों से कॉल करता था। इसके बाद कुलदीप ने युवती से शादी की इच्छा जाहिर की। शादी की बात जानकर युवती ने उससे पर्सनल डिटेल मांगी। कुलदीप ने युवती को एक रेलवे का लेटर दिखाया और खुद को रेलवे में लोको पायलट बताया। इस बात से युवती बहुत खुश हो गई और शादी के लिए हां कर दी।

कुलदीप ने एक दिन अचानक युवती से कहा कि उसे मांगलिक दोष है, जिसे ठीक करने के लिए लड़की वालों की तरफ से एक अंगूठी की जरूरत है। आरोपी ने कहा कि ऐसा करने से ये दोष ठीक हो जाएगा। युवती ने बिना ज्यादा विचार किए कुलदीप एक अकाउंट में 13 हजार 700 रुपये ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद आरोपी इसी तरह से किसी-न-किसी बहाने से युवती से पैसे मांगता रहा और युवती उसके अकाउंट में भेजती रही। आरोपी ने धीरे-धीरे युवती से करीब 2 लाख 1 हजार 7000 रुपए ऐंठ लिए। 2 लाख देने के बाद जब युवती को अपने साथ ठगी का एहसास हुआ तो युवती ने इस मामले की सूचना ईस्ट जिला साइबर थाना पुलिस को दी। पुलिस ने लड़की की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया। पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए तलाश शुरू कर दी है।

Tags:    

Similar News