Delhi cheapest Dharamshala: दिल्ली घूमने का बना रहे हैं प्लान, तो कम बजट में इन धर्मशालाओं में करें आराम, मिलेंगी ये सुविधाएं

Delhi cheapest Dharamshala: अगर आप भी दिल्ली घूमने का मन बना रहे हैं और आपके पास रुकने के लिए बजट कम है, तो आप होटल के कमरे न लेकर धर्मशालाओं का रुख कर सकते हैं। इनकी कीमत भी कम होती है।

By :  sapnalata
Updated On 2025-06-17 10:38:00 IST

Delhi cheap dharmshala 

Delhi Cheap Dharmshalas: अगर आप भी दिल्ली-एनसीआर घूमने आ रहे हैं और आपके पास महंगे होटलों में रुकने का बजट नहीं है, तो बिल्कुल भी परेशान न हों। आज हम आपको दिल्ली की सस्ती धर्मशालाओं के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप सिर्फ 100 रुपये से लेकर हजार रुपये तक देकर आराम कर सकते हैं, वो भी पूरे परिवार के साथ। इतना ही नहीं यहां की सुविधाएं भी काफी अच्छी हैं।

झब्बन धर्मशाला: ये धर्मशाला सदर बाजार में स्थित है और यहां सिंगल बेड वाला कमरा 180 रुपये में है। वहीं डबल बेड में शेयरिंग बेड 160 रुपये में मिलता है। आप यहां अकेले और पूरे परिवार के साथ रुक सकते हैं। यहां आपको लॉकर भी मिल जाएंगे, जिसका किराया 110 रुपये है। हालांकि अगर आप यहां खाना खाते हैं, तो इसके लिए आपको अलग से पैसे देने होते हैं।

राय साहब लक्ष्मी नारायण धर्मशाला: दिल्ली में एक फेमस राय साहब लक्ष्मी नारायण धर्मशाला है, जो काफी मशहूर है। यह धर्मशाला चांदनी चौक के नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से करीब 2.5 किलोमीटर दूर है। यहां पर आपको एक से बढ़ कर एक एसी और नॉन-एसी रूम सस्ते दामों में मिल जाएंगे। जिसकी कीमत 150 रुपये से शुरू हो जाती है। सिंगल लोगों के लिए डॉरमेट्री एसी रूम भी उपलब्ध हैं, जिनकी शुरुआत 170 रुपये से होती है।

भारत सेवा आश्रम संघ: भारत सेवा आश्रम संघ (दो हाथियों वाला मंदिर) श्री निवास पुरी में है। यह अपनी अच्छी सुविधाओं के लिए भी जाना जाता है। यहां डबल बेड 400 रुपये में उपलब्ध है, जबकि तीन लोगों के लिए कमरा 500 रुपये में मिल जाता है। अगर आप एसी कमरा लेना चाहते हैं, तो आपको 600 से 700 रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं।

जैन समाज धर्मशाला/भवन: अगर दिल्ली का दिल कहे जाने वाले कनॉट प्लेस के होटलों की बात करें, तो सभी की कीमत एक दिन के ठहरने के लिए 50,000 रुपए से ऊपर है। जबकि कई ऐसे भी हैं जो 50,000 रुपये से भी महंगे हैं। हालांकि इसी कनॉट प्लेस पर आपको जैन समाज धर्मशाला और जैन भवन मिल जाएंगे। यहां ठहरने और खाने की कीमत मात्र 1000 रुपये से शुरू होती है।

अग्रवाल धर्मशाला: अब बात करते हैं अग्रवाल धर्मशाला की, जो करोल बाग में है। यह धर्मशाला शिव शक्ति मंदिर के पास है। यहां भी आपको एयर कंडीशन वाले कमरे मिलेंगे। इसी के साथ आपको ठंडे पानी का सुविधा भी मिलेगी। अगर किराए की बात करें तो यहां एक दिन रुकने का किराया करीब 500 से 1000 रुपये के बीच है।

Tags:    

Similar News