Delhi: दिल्ली में बंद पड़े राजघाट बिजली प्लांट की जमीन का होगा इस्तेमाल, DDA ने बनाया ये प्लान

Delhi Rajghat Power Plant: दिल्ली के राजघाट बिजली प्लांट की जमीन का उपयोग करने पर बातचीत की जा रही है। यह जमीन साल 2015 से खाली पड़ी है। जानें क्या है प्लान...

Updated On 2025-10-08 10:38:00 IST

दिल्ली में बंद पड़े राजघाट बिजली प्लांट की जमीन का होगा इस्तेमाल।

Delhi Rajghat Power Plant: दिल्ली सरकार ने लंबे समय से बंद पड़े राजघाट बिजली संयंत्र की जमीन का इस्तेमाल करने की तैयारी शुरू कर दी है। लोक निर्माण विभाग के मंत्री प्रवेश वर्मा ने इस भूमि के इस्तेमाल के लिए डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाने के आदेश दिए हैं। हाल ही में प्रवेश वर्मा ने पीडब्ल्यूडी, बिजली विभाग और दिल्ली विकास प्राधिकरण में अधिकारियों के साथ बैठक की, जिसके बाद इस पर फैसला लिया गया।

बता दें यह बिजली संयंत्र मध्य दिल्ली में स्थित है। अभी तक दिल्ली सरकार इस जमीन पर नए दिल्ली सचिवालय का निर्माण कराने वाली थी, जो रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण था। हालांकि अब इस योजना में बदलाव किया गया है।

45 एकड़ में फैला है बिजली संयंत्र

दिल्ली के राजघाट संयंत्र को साल 2015 में बंद कर दिया गया था। यह संयंत्र पूरे 45 एकड़ की जमीन पर फैला है। इस जमीन का स्वामित्व डीडीए के पास है। दिल्ली सरकार इस जमीन पर नया सचिवालय बनाने पर विचार कर रही थी, लेकिन अब इसका इस्तेमाल मनोरंजन के लिए करने की तैयारी की जा रही है।

बता दें कि पिछले साल डीडीए ने इस बंद बिजली संयंत्र को एक मनोरंजन केंद्र में बदलने का प्रस्ताव रखा था। वहीं, लोक निर्माण विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि नया सचिवालय बनाने के लिए अभी कोई जगह फाइनल नहीं की गई है।

मनोरंजन केंद्र बनाने की तैयारी

अधिकारियों ने बताया कि इस जमीन का इस्तेमाल मनोरंजन केंद्र विकसित करने के लिए किया जाएगा। इसका डीपीआर तैयार करने के लिए अधिकारियों ने बताया कि मनोरंजन केंद्र के लिए डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने हेतु सलाहकार नियुक्त करने के लिए मार्च 2025 में टेंडर जारी की गया था। हालांकि अभी यह योजना आगे नहीं बढ़ पाई है।

पिछले साल डीडीए ने इस बिजली संयंत्र को एक मनोरंजन केंद्र में बदलने का प्रस्ताव रखा था। इसमें वाटर पार्क, गेमिंग जोन और एक म्यूजियम शामिल करने की प्लान बनाया गया था।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

Tags:    

Similar News