Pusa Chowk: दिल्ली के पूसा चौक को मिलेगा नया रंग-रूप, PWD करेगा 2 करोड़ रुपए खर्च

Delhi Pusa Chowk: दिल्ली के पूसा चौक को सरकार ने नया रूप देने का फैसला किया है। PWD इस प्रोजेक्ट पर 2 करोड़ रुपए खर्च करेगा।

Updated On 2025-10-23 13:05:00 IST

दिल्ली के पूसा चौक को मिलेगा नया स्वरूप।

Delhi Pusa Chowk: दिल्ली सरकार ने फैसला लिया है कि करोल बाग के पूसा रोड-पटेल रोड जंक्शन को नया रंग-रूप दिया जाएगा। यह जंक्शन नई दिल्ली को सेंट्रल दिल्ली से कनेक्ट करता है। इस जंक्शन को हरा-भरा आकर्षक बनाया जाएगा। इस जंक्शन के जरिए पूसा रोड, शंकर रोड, पटेल रोड और डॉक्टर केएस कृष्णन मार्ग जैसे मुख्य मार्गों को कनेक्ट करता है।

चार ट्रैफिक आइलैंड्स और मिनी-पार्क्स को चौधरी ब्रह्मप्रकाश चौक के नाम से जाना जाता है। इनका स्वरूप बदला जाएगा। चौधरी ब्रह्म प्रकाश दिल्ली के पहले मुख्यमंत्री थे, जिनके नाम पर इस चौक का नाम रखा गया था। आज इस चौक की हालत काफी खराब है, जिसे अब दिल्ली सरकार सुधारने की तैयारी कर रही है।

PWD विभाग की तरफ से इस प्रोजेक्ट पर करीब 2 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। पूसा राउंडअबाउट, पूसा हरित क्रांति पार्क, मंदिर पार्क और चेतन दास पार्क में इसके तहत विकास कार्य होंगे।

हरियाली पर रहेगा खास ध्यान

PWD के अधिकारी का कहना है, 'हम इस जगह को पूरी तरह से नया रूप देंगे। पुराने फिक्सचर्स हटाकर नई मिट्टी की परत बिछाई जाएगी। राउंडअबाउट को एक खूबसूरत पार्क में बदला जाएगा, जिसमें वॉकिंग ट्रैक, घास, और सजावटी पौधे होंगे।' इस प्रोजेक्ट के तहत हरियाली पर खास ध्यान दिया जाएगा। 4450 सिंगापुर डेजी, लिली, प्लूमेरिया अल्बा, फिकस रेटुसा और सफेद चंपा जैसे पौधे लगाकर चौक को सुंदर बनाया जाएगा। इसके साथ-साथ हरे-भरे इलाकों की देखभाल के लिए प्राइवेट गार्डनर्स की टीम तैनात की जाएगी।

कब पूरा होगा काम?

सरकार की योजना के तहत सिविल वर्क्स पर एक करोड़, बागवानी पर 15 लाख और बिजली के कामों पर करीब 74 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। चौक पर सजावटी लाइट्स, फ्लडलाइट्स और फव्वारे भी लगाए जाएंगे। ऐसा कहा जा रहा है कि प्रोजेक्ट के लिए टेंडर प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है।

आने वाले 4 महीने में इसे पूरा कर लिया जाएगा। दिल्ली के पंजाबी बाग जंक्शन को भी नया रूप दिया गया है, हरियाली के रखरखाव को देखते हुए PWD ने कुछ दिन पहले ही नया स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SOP) जारी किया है। इसके तहत प्राइवेट एजेंसियों को सड़कों के रखरखाव की जिम्मेदारी दी जाएगी।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

Tags:    

Similar News