Delhi Power Cut: 13 जून को दिल्ली के 20 इलाके बिजली से रहेंगे प्रभावित, 4 घंटों तक रहेगी बत्ती गुल

Delhi Power Cut: दिल्ली के लगभग 20 इलाकों में 13 जून को बिजली कटौती की सूचना दी गई है। इस दौरान कई इलाकों में 4 घंटों तक बिजली नहीं आएगी। टाटा पावर कंपनी ने प्रभावित इलाकों की लिस्ट भी शेयर कर दी है।

Updated On 2025-06-12 17:00:00 IST

Delhi Power Cut: दिल्ली की पावर सप्लाई कंपनी टाटा पावर ने बिजली कटौती को लेकर सूचना जारी की है। साथ ही कंपनी ने प्रभावित इलाकों की लिस्ट भी जारी की है। कंपनी ने बताया है कि रखरखाव और प्रोजेक्ट वर्क के कारण सुनियोजित बिजली कटौती की जाएगी। 13 जून 2025 को रोहिणी, नरेला, मॉडल टाउन, मंगोलपुरी, किराड़ी, बवाना और बादली इलाके के लगभग 20 इलाके बिजली कटौती से प्रभावित रहेंगे।

नरेला के इन 5 इलाकों में कटेगी बिजली

  • नरेला के ए-5 पॉकेट-14 और मदर डेयरी के आसपास सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक 2 घंटों के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • नरेला के सिंघोला इलाके में सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक 4 घंटे बिजली नहीं आएगी। इसके कारण गर्मी में लोगों का बुरा हाल हो सकता है।
  • नरेला के हिरांकी गांव में सुबह 11 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक 4 घंटे बिजली नहीं आने की सूचना है।
  • नरेला के मोहम्मदपुर गांव के कुछ हिस्से में सुबह 11 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक 4 घंटे बिजली कटौती की जाएगी।
  • नरेला के मुखमेलपुर गांव के कुछ हिस्से में सुबह 9 बजे से 10 बजे तक एक घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।

मॉडल टाउन के इन इलाकों में घंटों कटेगी बिजली

  • मॉडल टाउन के ई ब्लॉक के कुछ हिस्से में सुबह 10.30 से 12.30 बजे तक और कुछ हिस्से में 10.45 बजे से 12.45 बजे तक बिजली कटौती की जाएगी।
  • इसके अलावा ब्लॉक GTK में सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक एक घंटे के लिए कटेगी बिजली

मंगोलपुरी के इन 7 इलाकों में कटेगी बिजली

  • मंगोलपुरी के बेगमपुर इलाके में सुबह 6 बजे से 10 बजे तक 4 घंटों के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • पॉकेट- 1 के सेक्टर-21 में सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक 4 घंटों के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • पॉकेट- 1 के सेक्टर-20 में सुबह 11.30 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक 4 घंटों के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • मंगोलपुरी की MCD पार्किंग और इसके आसपास के इलाके में सुबह 10.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक बिजली कटौती किए जाने की सूचना है।
  • मंगोलपुरी के एफ-4 एस.पुरी के हिस्से में सुबह 11 बजे से 3 बजे तक 4 घंटों के लिए बिजली नहीं आएगी।
  • मंगोलपुरी के E7 SP के हिस्से में सुबह 11 बजे से 1 बजे तक 2 घंटों के लिए बिजली कटौती की जाएगी।

बादली और रोहिणी के इन इलाकों में 2 से 4 घंटे कटेगी बिजली

  • जानकारी के अनुसार बादली के मास्टर मोहल्ला इलाके में सुबह 7 बजे से सुबह 9.30 बजे तक 2.30 घंटे बिजली कटौती की सूचना है।
  • रोहिणी के पीवीआर मॉल में सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक 2 घंटों के लिए बिजली कटौती की जाएगी।

बवाना और किराड़ी के इन इलाकों में कटेगी बिजली

  • बवाना के लाल फ्लैट्स में सुबह 11 बजे से 3 बजे तक 4 घंटों के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • किराड़ी के मदनपुर के हिस्से में सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक 4 घंटों के लिए बत्ती गुल रहेगी।Delhi Power Cut: दिल्ली के लगभग 20 इलाकों में 13 जून को बिजली कटौती की सूचना दी गई है। इस दौरान कई इलाकों में 4 घंटों तक बिजली नहीं आएगी। टाटा पावर कंपनी ने प्रभावित इलाकों की लिस्ट भी शेयर कर दी है।
Tags:    

Similar News