Delhi Snatcher: BMW रेसिंग बाइक से चोरी...200 CCTV की जांच, पुलिस ने कैसे पकड़े आरोपी?
दिल्ली पुलिस ने तिमारपुर इलाके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह दोनों आरोपी बीएमडब्ल्यू रेसिंग मोटरसाइकिल से चोरी, स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देते थे।
दिल्ली के तिमारपुर इलाके से दो बाइक स्नैचर गिरफ्तार।
Delhi Snatcher: दिल्ली पुलिस ने बीएमडब्ल्यू रेसिंग मोटरसाइकिल से चोरी व स्नैचिंग करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने चोरी और स्नैचिंग की कई वारदात के मामलों को सुलझा दिया है। फिलहाल, पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। दिल्ली के तिमारपुर इलाके से पकड़े गए आरोपियों की पहचान आरिश और अनस के रूप में की है। ये दोनों आरोपी खजूरी खास के रहने वाले हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक चोरी की बाइक और एक मोबाइल फोन बरामद किया है।
पुलिस ने बताया कि इन दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद करीब 5 स्नैचिंग और वाहन चोरी के मामले सुलझ गए हैं। पुलिस ने आरोपियों ने तलाशी के वक्त हाल ही में झपटमारी का एक मोबाइल फोन और एक बाइक जब्त की है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने वारदात को अंजाम देने का तरीका भी बताया। इसके जरिए पुलिस इन मामलों से अलग झपटमारी, लूटमारी और वाहन चोरी के कई मामले सुलझा पाई है।
पुलिस अधिकारी के मुताबिक, 28 अगस्त को फोन की झपटमारी के संबंध में पुलिस स्टेशन में एक शिकायत दर्ज की गई थी। मामले की जानकारी देते हुए शिकायतकर्ता अमित यादव ने बताया कि दोपहर में अपनी पत्नी के साथ स्कूटी से भजनपुरा जा रहे थे। इस दौरान जैसे ही वजीराबाद फ्लाईओवर पहुंचे, तो पीछे से एक सफेद बीएमडब्ल्यू बाइक पर सवार दो बदमाश उनकी पत्नी का फोन छीन कर भाग गए।
मामले की जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज चेक किए। इसमें देखा गया कि 2 व्यक्ति सफेद रंग की बीएमडब्ल्यू बाइक पर वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए। पुलिस ने करीब 200 सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद आरोपियों को पकड़ लिया।
पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की, तो उन्होंने बताया 22 जुलाई को दोनों आरोपियों ने भजनपुरा से एक सफेद रंग की बीएमडब्ल्यू रेसिंग बाइक चुराई थी। उसके बाद कई जगहों पर फोन छीने और फिर घर से करीब 2 किमी दूर बाइक को खड़ा कर दिया।