Delhi: 100 CCTV, 48 घंटे की जांच...दिल्ली पुलिस ने अगवा हुए मासूम को कैसे बचाया?
Delhi Police: दिल्ली पुलिस ने करोल बाग से अगवा हुए बच्चे को यूपी के महोबा से सकुशल बचा लिया है। इस मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। जानें पूरा मामला...
दिल्ली पुलिस ने अगवा हुए डेढ़ साल के मासूम को बचाया।
Child Theft Case: दिल्ली पुलिस ने करोल बाग से किडनैप हुए डेढ़ साल के मासूम बच्चे को 48 घंटे के ऑपरेशन के बाद सकुशल बचा लिया। इस कार्रवाई में पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार भी किया है। पुलिस ने बताया कि करोल बाग से बच्चे को चोरी करके 45 हजार रुपये में बेचा गया था। सेंट्रल जिला पुलिस ने बच्चे को उत्तर प्रदेश के महोबा से बचाया है।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में 54 साल का फूलन श्रीवास भी शामिल है, जो खुद दो बेटियों का पिता है। उसने बच्चे को पैसे देकर आरोपियों से खरीद लिया, क्योंकि उसके पास कोई बेटा नहीं था।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, 24 सितंबर को बच्चे के किडनैप होने की शिकायत मिली। पीड़ित मुकेश ने बताया कि वह राजस्थान से अपने परिवार के साथ एक मेले में हैंडीक्राफ्ट का सामान बेचने के लिए आया था। 23 सितंबर की रात को वह अपने परिवार के साथ गंगाराम अस्पताल के पास फुटपाथ पर सोए थे। अगले दिन सुबह उठे, तो उनका डेढ़ साल का बच्चा गायब था। शिकायत मिलने पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। बच्चे को खोजने के लिए स्पेशल टीम बनाई गई।
पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के इलाकों की 100 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाली, जिसमें 2 स्कूटी सवार छिपी हुई नंबर प्लेट के साथ घूमते दिखे। इन आरोपियों को स्कूटर के साथ आरएमएल अस्पताल के पास देखा गया, जहां पर उन्होंने बच्चे को सफेद कार में शिफ्ट किया। पुलिस को कार का नंबर मिल गया।
5 लोग पकड़े गए
सीसीटीवी में दिखी कार की तलाश की गई, जो नई दिल्ली के काली बाड़ी लेन के सोनी लाल के नाम पर रजिस्टर्ड थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया। इसमें अनंत (22), राजू उर्फ ऋषि (24) और साहिल (21) शामिल हैं। इसके अलावा एक 17 साल के नाबालिग को भी पकड़ा गया। आरोपियों से पूछताछ करने पर पता चला कि उन्होंने यूपी के महोबा में बच्चे को बेच दिया है।
महोबा के फूलन श्रीवास उर्फ संतोष ने बच्चे को 45 हजार रुपये में खरीदा था। इसके बाद पुलिस ने तुरंत छापेमारी करके बच्चे को सकुशल छुड़ा लिया। इस कार्रवाई में पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक स्कूटी, अपराध में इस्तेमाल कार और 5,500 रुपये बरामद किए। पुलिस ने मासूम बच्चे को उसके परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।