Delhi Terror Blast: दिल्ली ब्लास्ट केस में एक और FIR, पुलिस की एंटी टेरर यूनिट ने दर्ज किया केस

Delhi Blast: दिल्ली पुलिस की एंटी टेरर यूनिट ने लाल किला आतंकी हमले के मामले में एक और एफआईआर दर्ज की है। यह एफआईआर साजिश की धाराओं के तहत दर्ज की गई है।

Updated On 2025-11-15 17:42:00 IST

दिल्ली ब्लास्ट केस में एक और FIR दर्ज।

Delhi Terror Blast: दिल्ली में लाल किले का पास कार में धमाके के मामले में तेजी से जांच की जा रही है। केंद्र सरकार ने इस ब्लास्ट को आतंकी हमला बताया है। राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी इसकी जांच कर रही हैं। वहीं, दिल्ली पुलिस भी बड़ी साजिश के एंगल से धमाके के मामले की जांच में जुटी हुई है। इसी बीच दिल्ली पुलिस ने साजिश की धाराओं के तहत एक और एफआईआर दर्ज की है। यह एफआईआर दिल्ली पुलिस की एंटी टेरर यूनिट ने द्वारा दर्ज की गई है।

इससे पहले स्थानीय पुलिस ने 10 नवंबर को लाल किले के पास हुए विस्फोट की घटना के बाद एफआईआर दर्ज की थी। सोमवार को लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए धमाके में 13 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। धमाका इतना ज्यादा जोरदार था कि 2-3 किमी तक उसकी आवाज सुनाई दी थी, जबकि आसपास के घरों के कांच टूट गए थे।

2 अन्य डॉक्टर हिरासत में लिए गए

दिल्ली ब्लास्ट मामले में तेजी से जांच की जा रही है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने शुक्रवार को 2 अन्य डॉक्टरों को हिरासत में लिया है। जानकारी के अनुसार दोनों डॉक्टर अल फलाह यूनिवर्सिटी के है। इनमें से एक डॉक्टर ब्लास्ट वाले दिन दिल्ली में था।

जांच में जुटी हैं कई एजेंसियां

दिल्ली कार धमाके से जुड़े मामले में दिल्ली पुलिस समेत केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियां भी जांच में जुटी हुई हैं। इस आतंकी हमले के मामले में हरियाणा स्थित अल फलाह यूनिवर्सिटी भी जांच के घेरे में है। दरअसल, दिल्ली ब्लास्ट के मामले कई डॉक्टरों को गिरफ्तार किया गया, जो अल फलाह यूनिवर्सिटी में काम करते थे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूनिवर्सिटी की वित्तीय और मनी लॉन्ड्रिंग के मामलों की जांच के लिए ईडी और सीबीआई को भी निर्देश दिए गए हैं। केंद्र सरकार ने दिल्ली ब्लास्ट के मामले की जांच राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (एनआईए) को सौंपी है। इसके अलावा दिल्ली पुलिस, जम्मू-कश्मीर पुलिस और यूपी एटीएस भी तलाशी अभियान में शामिल हैं।

6 दिसंबर को था आतंकी हमले का प्लान

दिल्ली ब्लास्ट से जुड़े मामले में पुलवामा निवासी डॉक्टर मुजम्मिल शकील, लखनऊ की रहने वाली डॉक्टर शाहीन सईद और जम्मू निवासी डॉ. अदील राथर को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा अन्य कई संदिग्ध डॉक्टरों को हिरासत में लिया गया, जिनसे पूछताछ की जा रही है। वहीं, दिल्ली धमाके को अंजाम देने वाला आतंकी डॉ. उमर उन नबी की ब्लास्ट में मौत हो गई थी। कार में मिले अवशेषों से उसके परिजनों का डीएनए मैच होने के बाद अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की।

बताया जा रहा है कि डॉक्टरों का यह टेरर मॉड्यूल 6 दिसंबर को देशभर में आतंकी हमले करने की तैयारी कर रहा था। दिल्ली-एनसीआर के अलग-अलग जगहों पर आतंकी हमला करने साजिश रची जा रही थी। जांचकर्ताओं के अनुसार, यह टेरर मॉड्यूल जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन से जुड़ा है। इस मामले में कड़ी जांच की जा रही है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

Tags:    

Similar News