Delhi Police Encounter: पुलिस और बदमाशों में ठांय-ठांय, रोहित गोदारा गैंग का शूटर गिरफ्तार
Delhi Police Encounter: दिल्ली पुलिस ने रोहित गोदारा गैंग के एक शूटर अंकित को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया है। बदमाश के पैर में गोली लगने से वो घायल हो गया। पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
दिल्ली पुलिस एनकाउंटर।
Delhi Police Encounter: दिल्ली पुलिस के लिए गुरुवार सुबह टेंशन भरी रही। वजह थी रोहित गोदारा गैंग के शूटर का एनकाउंटर... बता दें कि गुरुवार सुबह दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जहांगीरपुरी में एक खूंखार गैंगस्टर को पकड़ लिया। गैंगस्टर का नाम अंकित भिवानी बताया जा रहा है, जो रोहित गोदारा गैंग का कुख्यात शूटर है। एनकाउंटर के दौरान अंकित के पैर में गोली लगी। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। फिर इलाज के लिए अस्पताल लेकर गए।
दरअसल, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को खुफिया जानकारी मिली थी। इसमें बताया गया था कि रोहित गोदारा गैंग का कुख्यात शूटर अंकित अपने एक साथी से मिलने जहांगीरपुरी आ रहा है। पुलिस ने प्लानिंग के तहत जाल बिछाया। पुलिस ने इलाके में गश्त बढ़ा दी। वहीं सादी वर्दी में कुछ पुलिसकर्मियों को जानकारी वाली जगह के आसपास काम पर लगाया। अंकित वहां पहुंचा, तो उसे आभास हुआ कि वो चारों तरफ से घेरा जा चुका है। अंकित ने पुलिसकर्मियों पर गोली चला दी। पुलिस ने भी अपने बचाव में गोली चलाई। इनमें से एक गोली अंकित के पैर में जा लगी।
जानकारी के अनुसार, अंकित रोहित गोदारा गैंग का एक अहम सदस्य है। वो लॉरेंस बिश्नोई गैंग से भी जुड़ा हुआ है। ये गैंग दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान में एक्टिव है। ये फिरौती, हत्या जैसे तमाम संगीन अपराध करता है। इस बार अंकित को एक कारोबारी को डराने और उगाही करने के लिए गोलीबारी करने का आदेश दिए गए थे।
बता दें कि पुलिस और बदमाश अंकित के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें अंकित घायल हो गए। इसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं पुलिस आगे की जांच कर रही है और साथ ही अंकित से पूछताछ कर रही है, ताकि अन्य गैंगस्टरों के बारे में भी पता लगाया जा सके। साथ ही उनकी अन्य योजनाओं का पता लगाने की कोशिश की जा सकती है।