Delhi Crime: रोहिणी में बीयर की बोतल से किशोर की हत्या, जापानी पार्क से तीन आरोपी गिरफ्तार

Delhi Crime: दिल्ली के रोहिणी में एक नाबालिग (12 वर्षीय) की हत्या का मामला सामने आया है। इस हत्या में क्राइम ब्रांच ने तीन नाबालिगों को गिरफ्तार किया है।

By :  sapnalata
Updated On 2025-06-18 16:34:00 IST

दिल्ली क्राइम

Delhi Crime: दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने रोहिणी में 9 जून को एक (12 वर्षीय) किशोर की हत्या के मामले में तीन नाबालिगों को जापानी पार्क से गिरफ्तार किया गया है। किशोरों के दो गुटों में झगड़ा हुआ, आपस में बीयर की बोतलों और चाकू से हमला किया गया। पुलिस ने आरोपियों के पास से हत्या में शामिल चाकू बरामद कर लिया है, इसी के साथ आगे की जांच जारी है।

मामूली बात को लेकर दोनों गुटों में झगड़ा

डीसीपी हर्ष इंदौरा ने बताया कि तीनों आरोपी रोहिणी के रहने वाले हैं। आरोपियों और पीड़ित के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ थी। ये विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर बीयर की बोतलों और चाकू से हमला बोल दिया। इस घटना में एक किशोर की मौके पर ही मौत हो गई और एक अन्य नाबालिग बुरी तरह से घायल हो गया था। हत्या के बाद इलाके में दहशत फैल गई। शिकायत मिलने पर दिल्ली पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर आरोपियों की जांच शुरू कर दी।  पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए कई टीमें गठित कीं और तत्काल तलाशी अभियान शुरू कर दिया।

जापानी पार्क से किया गिरफ्तार

एसीपी अशोक शर्मा व इंस्पेक्टर पुखराज की टीम को सोमवार को एक सूचना मिली। इस सूचना में बताया गया कि नाबालिग आरोपी एक और हत्या को अंजाम देने के लिए तीनों आरोपी रोहिणी सेक्टर-10 में स्थित जापानी पार्क में आ रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों को पकड़ लिया। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की। पूछताछ में आरोपियों ने कई खुलासे किए हैं। उन्होंने इस बात को भी कबूल किया है कि उन्होंने मामूली विवाद के कारण ही दूसरे नाबालिग लड़के की हत्या की है। वहीं पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी है। 

Tags:    

Similar News