Drugs Smuggling: इंटरस्टेट ड्रग्स तस्करी के नेटवर्क का भंडाफोड़, एक महिला समेत 3 गिरफ्तार

Drugs Smuggling: दिल्ली पुलिस ने तीन ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों के पास से 808 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है, जिसकी कीमत 4 करोड़ आंकी जा रही है।

Updated On 2025-10-08 20:00:00 IST

दिल्ली में ड्रग तस्करी का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार।

Drugs Smuggling: दिल्ली पुलिस ने इंटरस्टेट ड्रग्स तस्करी के नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इन लोगों के पास से 4 करोड़ रुपए का मादक पदार्थ बरामद किया गया है। साथ ही दो मोबाइल फोन, एक स्कूटर और नकदी बरामद की गई है। पुलिस का कहना है कि बरामद किए गए मादक पदार्थ की कीमत (808 ग्राम हेरोइन) अंतरराष्ट्रीय बाजार में 4 करोड़ रुपए से ज्यादा है।

बुधवार को एक अधिकारी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यमुना पार इलाके में कार्रवाई करते हुए 808 ग्राम हेरोइन जब्त की गई। इसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 4 करोड़ रुपए से ज्यादा है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान 30 वर्षीय सरोज उर्फ बाबू, 25 वर्षीय राजकुमार और 22 वर्षीय दीपाली के रूप में हुई है। इनके कब्जे से दो मोबाइल फोन, एक स्कूटर और नकदी भी जब्त की गई है।

पुलिस ने बताया कि 18 जुलाई को पुलिस ने सरोज को गिरफ्तार किया था, जिसके पास से 789 ग्राम हेरोइन से भरा बैग भी बरामद किया गया। उससे पूछताछ करने पर पता चला कि उसने ये मादक पदार्थ दीपाली से खरीदा था। सरोज इस हेरोइन को गाजियाबाद में राजकुमार को सौंपने वाला था। इससे पहले ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद पुलिस ने 19 अगस्त को राजकुमार को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके पास से 19 ग्राम हेरोइन बरामद की। वहीं 25 सितंबर को दीपाली को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने बताया कि आरोपी स्थानीय ग्राहकों को छोटे पैकेट में हेरोइन उपलब्ध कराया करते थे। पुलिस का कहना है कि इस ड्रग्स नेटवर्क का पता लगाने के लिए आगे की जांच की जा रही है। साथ ही आरोपियों से पूछताछ कर गिरोह के दूसरे लोगों के बारे में भी जानकारी निकालने की कोशिश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि इस तरह के आरोपियों को बिलकुल नहीं बख्शा जाएगा।

Tags:    

Similar News