Delhi Police: दिल्ली पुलिस को 'ठगने' वाला फर्जी सब इंस्पेक्टर अरेस्ट, पूरी कहानी लगेगी फिल्मी

दिल्ली एयरपोर्ट पर तैनात सीआईएफएस के कर्मचारियों को इस शख्स पर शक हुआ। जब उसके सामान की जांच की गई, तो स्पष्ट हो गया कि वो फर्जी सब इंस्पेक्टर है।

Updated On 2025-07-09 17:40:00 IST

दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में आया फर्जी सब इंस्पेक्टर। 

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल यानी सीआईएफएस कर्मचारियों ने इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से सब-इंस्पेक्टर की वर्दी पहने शख्स को पकड़ा है। पूछताछ में पता चला कि वह फर्जी सब इंस्पेक्टर है। उसने बताया कि वह अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को इंप्रेस करने के लिए पुलिस की वर्दी पहनता था। सीआईएफएस की सूचना पर असली पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया। जब सख्ती से पूछताछ की तो उसने एक नहीं बल्कि कई चौंकाने वाले खुलासे कर दिए।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी की पहचान साहिल कुमार के रूप में हुई है। उसके पास से दिल्ली पुलिस का फर्जी आईडी कार्ड, जाली नियुक्ति पत्र, कुछ खाली केस डायरियां, और दिल्ली पुलिस अकादमी के स्टाम्प लगे खाली पेज, मोबाइल और कई सामान बरामद हुआ है। शुरुआती पूछताछ में उसने बताया था कि वो अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को इंप्रेस करने के लिए खुद को सब इंस्पेक्टर बताता था, लेकिन बाद में खुलासा किया कि वो वर्दी का फायदा उठाकर ठगी करता था।

इसके लिए वो सोशल मीडिया पर लड़कियों से संपर्क साधता और मीठी बातों में उलझाकर दोस्ती कर लेता। इसके बाद प्रेम जाल में फंसाकर विश्वास हासिल कर लेता। फिर इमरजेंसी का हवाला देकर पैसे ठग लेता।

दिल्ली पुलिस की महिला कर्मचारी को भी ठगा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली पुलिस की एक महिला कर्मचारी को भी इसने ठगा था। उसने बताया कि उसने सोशल मीडिया अकाउंट पर संपर्क साधा था। पुलिस का कहना है कि आरोपी साहिल एक छात्र भी है, जो कि प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा है, लेकिन अभी तक उसे सरकारी नौकरी नहीं मिली है। पूछताछ में उसने बताया कि सब इंस्पेक्टर की वर्दी दिल्ली के कैंप इलाके से खरीदी थी। इसके बाद फोटोशॉप की मदद से फर्जी पहचान पत्र और नियुक्ति पत्र बनाए थे। पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ जारी है। जल्द ही उसके द्वारा ठगी के सभी मामलों का खुलासा होने की उम्मीद है। 

Tags:    

Similar News