Delhi Cyber Crime: दिल्ली पुलिस ने जबरन वसूली रैकेट का किया भंडाफोड़,ऑनलाइन महिलाओं से दोस्ती, फिर ब्लैकमेल
Delhi Cyber Crime: दिल्ली पुलिस ने ऑनलाइन जबरन वसूली रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी पहले महिलाओं से दोस्ती करता और फिर उन्हें धमकी देकर पैसे ऐंठता था।
दिल्ली में मैट्रिमोनियल साइट पर दोस्ती के बाद शादी का झांसा देकर 2 लाख ठगे।
Delhi Cyber Crime: दिल्ली पुलिस ने ऑनलाइन जबरन वसूली रैकेट का भंडाफोड़ किया है। साथ ही एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। कहा जा रहा है कि आरोपी पहले महिलाओं से दोस्ती करता था और फिर उनकी निजी तस्वीरों और वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देता था। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान मनोज वर्मा के रूप में हुई है, जो लखनऊ का निवासी बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी मनोज को पश्चिमी जिले के साइबर पुलिस स्टेशन में दर्ज एक शिकायत के बाद गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, 21 सितंबर को एक महिला ने एक शख्स के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी कि एक अज्ञात शख्स ने फर्जी प्रोफाइल बनाई और पोसबुक पर उससे दोस्ती की। इसके बाद उसने बात करते हुए धीरे-धीरे महिला का विश्वास जीता। फिर उसे निजी तस्वीरें और वीडियो शेयर करने के लिए उकसाया। जैसे ही महिला ने उसे तस्वीरें भेजीं, तो उसने महिला को धमकाना शुरू कर दिया। साथ ही उसने पीड़िता को ब्लैकमेल करना भी शुरू कर दिया।
आरोपी ने पीड़िता को धमकी देते मोटी रकम मांगी। उसने कहा कि अगर महिला उसे पैसे नहीं देगी, तो वह उसकी तस्वीरें वायरल कर देगा। महिला इस बात से काफी घबरा गई थी, जिसके कारण उसने पैसे दे दिए। इसके बावजूद वो उसका मानसिक उत्पीड़न और वसूली करता रहा। जब ये सब महिला की सोच से आगे बढ़ गया, तो उसने थक हारकर पुलिस से संपर्क किया और गिरोह से बचाने की गुहार लगाई।
पीड़िता के बयान के आधार पर पश्चिमी जिला साइबर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया। पुलिस टीम ने यूपीआई भुगतान ट्रेल्स के साथ ही गूगल, जीपे रिएक्शन और संदिग्ध फोन नंबर के आईपी एड्रेस की जांच की। सबूतों के आधार पर मुख्य आरोपी की पहचान मनोज के रूप में हुई। दिल्ली पुलिस ने लखनऊ पुलिस की सहायता लेकर उसके लखनऊ वाले घर पर छापेमारी की और मनोज वर्मा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने महिलाओं से ऑनलाइन दोस्ती की बात कबूल की। उसने बताया कि वो महिलाओं को धमकी देता था कि अगर वो उसे पैसे नहीं देंगी, तो वो उनकी निजी तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर शेयर कर देगा। साथ ही इंस्टाग्राम पर मौजूद उसके रिश्तेदारों को भी भेज देगा। उसने बताया कि कई बार ज्यादा पैसों के लालच में उसने महिलाओं की फोटोज का इस्तेमाल कर उनके नाम से फर्जी अकाउंट भी बनाया।