Cyber Crime: WFH के नाम पर लोगों से ठगी, तीन आरोपी गिरफ्तार, चीन से कनेक्शन

Cyber Crime: दिल्ली पुलिस ने नौकरी का झांसा देकर उनसे ठगी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही उनके कब्जे से 5 लाख रुपए भी बरामद किए हैं। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे बीते कई सालों से चीनी नागरिक के संपर्क में थे।

Updated On 2025-10-08 19:20:00 IST

साइबर अपराधी गिरफ्तार।

Cyber Crime: दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो लोगों को नौकरी का झांसा देकर अपने जाल में फंसाता था। इसके बाद उनसे मोटी रकम वसूलता था। इस गिरोह के तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस का कहना है कि इस गैंग का कनेक्शन चीन तक फैला हुआ है। पुलिस ने आरोपियों के पास से ठगी के 5 लाख रुपए भी बरामद किए हैं।

जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों की पहचान 43 वर्षीय सब्बीर अहमद, 32 वर्षीय मोहम्मद सरफराज और 20 वर्षीय मोहम्मद दिलशाद के रूप में हुई है। इनमें से दो आरोपी काफी पढ़े लिखे हैं। ये चीनी हैंडलर के कहने पर ठगी की रकम ट्रांसफर करने के लिए कमीशन के आधार पर खातों का इंतजाम करते थे। इस बारे में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि बैंक खातों की व्यवस्था करने के बाद आरोपी उन खातों में आई रकम को क्रिप्टोकरेंसी में बदलकर एक्सचेंज वॉलेट के जरिए चीनी संचालकों को भेजते थे।

पुलिस के अनुसार, तिलक नगर की एक महिला नर्स ने ऑनलाइन पार्ट-टाइम जॉब के झांसे में फंसकर 15.94 लाख रुपए गंवा दिए। इसके बाद आरोपियों ने उसका फोन उठाना बंद कर दिया। तब उसे ठगी का एहसास हुआ। इसके बारे में उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस को दी शिकायत में उसने बताया कि सोशल मीडिया ग्रुप पर उसने वर्क फ्रॉम होम नौकरी देने वाला एक ऑनलाइन विज्ञापन देखा था। इसके बाद वो गिरोह के संपर्क में आ गई। इसके बूाद उसने उन दिए गए नंबरों पर संपर्क किया, तो उसे उच्च रिटर्न का लालच देकर टास्क बेस्ड नौकरियों में पैसा लगाने के लिए कहा गया।

पुलिस ने पीड़िता से मिली शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने उन लोगों की जानकारी निकाली, जिनके अकाउंट में वो पैसे भेजे गए। इसके बाद पुलिस ने उत्तम नगर और बटला हाउस इलाकों में छापेमारी करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। छापेमारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से ठगी के 5 लाख रुपए भी बरामद किए। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे बीते कई सालों से चीनी नागरिक के संपर्क में थे।

Tags:    

Similar News