Delhi Police: हाशिम बाबा गैंग का सदस्य रूबल सरदार गिरफ्तार, पुलिस ने अमृतसर एयरपोर्ट से पकड़ा
Delhi Police: पुलिस ने हाशिम बाबा गैंग के सदस्य रूबल सरदार को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।
दिल्ली पुलिस ने रूबल सरदार को गिरफ्तार किया। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Delhi Police: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने हाशिम बाबा गैंग से जुड़े रूबल सरदार को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने गैंगस्टर को पंजाब के अमृतसर एयरपोर्ट से पकड़ा है। पुलिस काफी लंबे समय से रूबल सरदार की तलाश में जुटी हुई थी। गूप्त सूचना के आधार पर पता लगा कि रूबल सरदार अमृतसर एयरपोर्ट पर देखा गया है, जिसके बाद पुलिस टीम एयरपोर्ट पहुंच गई और रूबल सरदार को गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पहले लुकआउट सर्कुलर जारी किया था। बता दें कि इससे पहले दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने हाशिम बाबा गैंग के सक्रिय सदस्य 23 वर्षीय शूटर असद अमीन को गिरफ्तार किया था। शूटर असद पर गोकलपुरी थाना क्षेत्र में हत्या की कोशिश का केस दर्ज था, जिसके बाद से पुलिस इसकी तलाश में जुटी थी। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक सेमी ऑटोमैटिक पिस्टल और 3 कारतूस बरामद किए थे।
शूटर असद अमीन कैसे किया था गिरफ्तार?
शूटर असद अमीन को लेकर SI नवीन कुमार को 26 अगस्त को सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध व्यक्ति बाराखंबा रोड मेट्रो स्टेशन के पास देखा गया है, जिसके बाद इंस्पेक्टर गौरव चौधरी के नेतृत्व में पुलिस की टीम वहां पहुंची और संदिग्ध को रोक लिया। पुलिस ने तलाशी के दौरान गैंगस्टर के कब्जे से पिस्टल और कारतूस बरामद किए थे, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया था। पूछताछ में आरोपी ने हाशिम बाबा गैंग से जुड़े होने की बात को भी स्वीकार किया था।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।