Thak-Thak Gang: दिल्ली पुलिस का 'ठक-ठक' गैंग पर वार, 3 बदमाश काबू, 7 केस भी सुलझे

Thak-Thak Gang: दिल्ली पुलिस ने ठक-ठक गैंग के 3 बड़े बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इस ऑपरेशन की सफलता के साथ ही 7 चोरी के मामले भी सुलझा लिए गए।

Updated On 2025-10-23 13:14:00 IST

दिल्ली पुलिस ने 'ठक-ठक' गैंग के 3 आरोपियों को पकड़ा।

Thak-Thak Gang: दिल्ली पुलिस ने 'ठक-ठक' गैंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। साउथ-ईस्ट दिल्ली की एएटीएस टीम ने ठक-ठक गैंग का भंडाफोड़ करते हुए 3 प्रमुख सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी के 25 लैपटॉप, 1 आईपैड, 2 मोबाइल फोन और 1 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की। पुलिस की इस कार्रवाई के साथ ही चोरी के 7 बड़े मामले भी सुलझ गए हैं।

ठक-ठक गैंग के बदमाश खड़ी गाड़ियों को निशाना बनाकर चोरी करते थे। इसके बाद नेहरू प्लेस में रिसीवर के जरिए चोरी का इलेक्ट्रॉनिक सामान बेचते थे। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर आगे की जांच कर रही है।

कैसे पकड़े गए आरोपी?

दरअसल, साउथ-ईस्ट दिल्ली में 'ठक-ठक' गैंग का आतंक बढ़ता जा रहा था। इन वारदातों को रोकने की जिम्मेदारी एएटीएस की स्पेशल टीम को दी गई थी। अधिकारियों के निर्देश पर चोरी के मामलों की गहनता से जांच की गई। सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई। इसके साथ ही गुप्त मुखबिरों की भी मदद ली गई। इसी दौरान 15 अक्टूबर को सूचना मिली कि गैंग का मुख्य सदस्य दीपक उर्फ निखिल गोविंदपुरी मेट्रो स्टेशन के पास डीडीए पार्क में अपने साथियों से मिलने वाला है।

इस सूचना के आधार पर एएटीएस की टीम ने डीडीए पार्क के पास आरोपियों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। इस दौरान दीपक और उसका साथी दिनेश उर्फ बबलू मोटरसाइकिल से वहां पर पहुंचे। मुखबिर से इशारा मिलते ही पुलिस ने उन दोनों को दबोच लिया। इसके बाद पुलिस ने गैंग के एक अन्य सदस्य नौशाद को भी धर दबोचा, जो चोरी के आईपैड और मोबाइल फोन बेचने की कोशिश कर रहा था।

पूछताछ में सुलझे कई केस

पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे कड़ी पूछताछ की। आरोपी दीपक ने कबूल किया कि वह अपने साथी जाकिर के साथ मिलकर चोरी करता था। जाकिर ऑटो रिक्शा चलाता था। वे दोनों मिलकर पार्किंग वाली गाड़ियों को निशाना बनाते थे। आरोपी गाड़ी की खिड़की का दरवाजा तोड़कर बैग चुरा लेते थे, जो जाकिर के ऑटो में रखते थे। चोरी के लैपटॉप और अन्य सामानों को दिनेश के जरिए नौशाद को नेहरू प्लेस में बेचा जाता था।

आरोपी नौशाद ने भी स्वीकार किया कि उसने दीपक और दिनेश से कई चोरी के लैपटॉप खरीदे हैं। इस पर पुलिस ने नौशाद की दुकान पर छापेमारी की, जहां से 25 चोरी के लैपटॉप बरामद किए। दीपक ने भारत मंडपम और सुप्रीम कोर्ट के बाहर गाड़ियों की खिड़कियां तोड़कर लैपटॉप चुराने की 2 अन्य वारदातें भी कबूल कीं। इन मामलों में तिलक मार्ग थाने में केस दर्ज है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

Tags:    

Similar News