Police Encounter: दिल्ली में एक साथ 2 एनकाउंटर से हड़कंप, हाशिम बाबा-राजेश बवानिया गैंग के कुख्यात बदमाश गिरफ्तार
Delhi Police Encounter: दिल्ली में अलग-अलग जगहों पर 2 एनकाउंटर हुए हैं। कार्रवाई में पुलिस ने हाशिम बाबा गैंग के 2 बदमाश और राजेश बवाना गैंग के एक बदमाश को गिरफ्तार किया है।
दिल्ली में एक साथ 2 एनकाउंटर।
Delhi Police Encounter: दिल्ली में आज 8 जनवरी गुरुवार को सुबह 2 एनकाउंटर हुए हैं। राजधानी एक बार फिर से गोलियों की गूंज से दहल उठी है। एक मामला दिल्ली के गाजीपुर का बताया जा रहा है, जहां मुठभेड़ के दौरान हाशिम बाबा गैंग के 2 कुख्यात बदमाशों को पैर में गोली लग गई, जिसकी वजह से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार करके अस्पताल में भर्ती करवा दिया है। पुलिस का कहना है कि इलाज के बाद दोनों से आरोपियों से पूछताछ की जाएगी। वहीं दूसरी एनकाउंटर मुनक नहर और सोनीपत बॉर्डर के पास हुआ है। फिलहाल पुलिस दोनों मामलों में आगे की कार्रवाई कर रही है।
बदमाशों के पैर में लगी गोली
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहला मामला गाजीपुर के पेपर मार्केट का बताया जा रहा है। जहां आज सुबह पुलिस बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। कार्रवाई के दौरान हाशिम बाबा गैंग के 2 कुख्यात बदमाश पैर में गोली लगने घायल ह गए। जिसके बाद पुलिस ने इलाज के लिए उन्हें तुरंत लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस का कहना है कि दोनों की हालत स्थिर है, वहीं इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
हत्या के इरादे से आया था अंकित
दूसरी मुठभेड़ मुनक नहर और सोनीपत बॉर्डर के पास हुई है। दूसरी मुठभेड़ स्पेशल सेल और गैंगस्टर के शूटर के बीच हुई। ऐसा कहा जा रहा है कि दोनों तरफ से हुई 7 राउंड फायरिंग में राजेश बवाना गैंग के बदमाश अंकित को गोली लगी है, जिसके बाद उसे घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती करवा दिया है। फायरिंग के दौरान 4 गोलियां बदमाश अंकित की तरफ से चलाई गई, वहीं 3 गोलियां पुलिस टीम की तरफ से चलाई गई हैं।
पुलिस का कहना है कि आरोपी अंकित कई आपराधिक मामलों में मोस्ट वांटेड है। अंकित को गैंगस्टर राजेश बवाना का दामाद बताया जाता है। जांच में सामने आया है कि अंकित राइवल गैंग के किसी सदस्य की हत्या करने के इरादे से आया हुआ था। पुलिस को सूचित किया गया था कि अंकित मुनक नहर के रास्ते सोनीपत की तरफ भागने की फिराक में था।
पुलिस के मुताबित जैसे ही वह मौके पर पहुंचे,लेकिन आरोपी ने टीम को देखकर गोली चलाना शुरू कर दिया। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में गोली चला दी, जिसकी वजह से बदमाश के पैर में गोली लग गई। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से पिस्टल और कारतूस बरामद कर लिए हैं।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।