Delhi Movies: दिल्ली की ये फिल्में आपको असल जिंदगी से करेंगी कनेक्ट, समय निकाल घर पर बनाएं प्लान

Delhi Movies: दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले लोगों को दिल्ली बेस्ड कुछ फिल्में जरूर देखनी चाहिए। ये सभी फिल्में इमोशनल और कॉमेडी से भरपूर हैं। इस वीकेंड इन फिल्मों के लिए प्लान जरूर बनाएं।

Updated On 2025-08-18 07:00:00 IST

दिल्ली पर आधारित फिल्में।

Delhi Movies: आज के समय में लगभग हर कोई फिल्में देखने का शौकीन होता है। किसी को बड़े पर्दे पर फिल्में देखना पसंद होता है, तो कोई अपने परिवार और दोस्तों के साथ घर पर फिल्मों का आनंद लेना चाहता है। वहीं दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले बहुत से लोग अकसर वीकेंड पर घर पर दोस्तों, पार्टनर या परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिताना पसंद करते हैं।

अगर आप दिल्ली-एनसीआर में रहते हैं और फिल्में देखने के सौकीन हैं, तो आपको दिल्ली-एनसीआर पर बेस्ड कुछ फिल्में जरूर देखनी चाहिए। ये आपको असल जिंदगी से कनेक्ट करेंगी। साथ ही आपको हंसाएंगी और इमोशनल भी करेंगी। आइए जानते हैं दिल्ली-एनसीआर पर बेस्ड कुछ फिल्मों के बारे में...

बैंड बाजा बारात


फिल्म बैंड बाजा बारात में अनुष्का शर्मा और रणवीर सिंह ने अभिनय किया है। ये फिल्म साल 2010 में रिलीज हुई थी। ये एक रोमांटिक और कॉमेडी फिल्म है। इस फिल्म में रणवीर और अनुष्का यानी बिट्टू शर्मा और श्रुति कक्कड़ एक वेडिंग प्लेनिंग इंटरप्राइज बनाते हैं और दिल्ली की शादियों को अच्छे से अरेंज करने का काम कर अपना करियर बनाते हैं।

फुकरे


पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा, अली फजल, मनजोत सिंह और रिचा चड्ढा स्टारर फिल्म है। इस फिल्म के तीन पार्ट आ चुके हैं। ये फिल्म एक कॉमेडी फिल्म है। इस फिल्म में हनी, चूचा, लाली और ज़ाफर आसानी से पैसा कमाने के लिए कुख्यात अपराधी भोली पंजाबन को उनकी स्कीम में निवेश करने के लिए कहते हैं। उनकी योजना फेल हो जाती है। इस पूरी फिल्म में कॉमेडी का भरपूर तड़का है।

देली बेली


देली बेली फिल्म तीन दोस्तों पर बेस्ड है। ये तीनों दोस्त दिल्ली आने के बाद परेशानी में पड़ जाते हैं। इस फिल्म में कॉमेडी का भरपूर तड़का देखने को मिला है। इस फिल्म में इमरान खान, आमिर खान, कुणाल रॉय, वीर दास ने समेत कई एक्टर्स ने अभिनय किया है।

विकी डोनर


आयुष्मान खुराना की पहली फिल्म विकी डोनर दिल्ली पर आधारित थी। इस फिल्म में परिवार से लेकर पड़ोस तक के बारे में दिखाया गया है। आयुष्मान खुराना की एक प्रेमिका होती है, जो बैंकर है और कनॉट प्लेस में आपके साथ डेट पर जाती है।

दो दूनी चार


दो दूनी चार फिल्म ऋषि कपूर और नीतू कपूर के मध्यमवर्गीय फिल्म पर आधारित है। यहां माता-पिता बचत करने और अपने बच्चों को सारी सुविधाएं देने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं। ये परिवार चितरंजन पार्क, मयूर विहार और खान मार्केट के आसपास घूमते नजर आते हैं।

दिल्ली-6


अभिषेक बच्चन स्टारर फिल्म दिल्ली-6 में पुरानी दिल्ली की झलक देखने को मिलती है। तंग गलियां और गलियों में छोटी-छोटी दुकानें, छत पर परिवार की औरतें अचार बनाते हुए, मेट्रो पकड़ने के लिए दौड़ते लोग पुरानी दिल्ली के लोगों की जिंदगी के बारे में बताता है।

प्यार का पंचनामा


प्यार का पंचनामा गुरुग्राम साइबर हब में काम करने वाले लोगों की परेशानियों को दिखाता है। इसमें गुड़गांव की बड़ी गलियों में मकान किराए पर लेना, कॉल सेंटर के बाहर ढाबों पर खाना और कॉर्पोरेट डेटिंग संस्कृति की झलक दिखाता है। ये फिल्म देखकर आपको दिल्ली-एनसीआर की दौड़भरी जिंदगी से रूबरू कराएगी।  

Tags:    

Similar News