Delhi Metro: कौन सी दुनियां, कौन चार लोग... मेट्रो से वायरल हो रहा बुजुर्ग का वीडियो वायरल
Delhi Metro Viral Video: दिल्ली मेट्रो से एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक बेहद साधारण बुजुर्ग पति-पत्नी दिखाई दे रहे हैं। पत्नी अपने पति की गोद में सिर रखकर सो रही है और पति बेहद शालीनता से उसे संभाल रहे हैं।
दिल्ली मेट्रो में बुजुर्ग कपल का वीडियो वायरल।
Delhi Metro Viral Video: दिल्ली मेट्रो से अकसर किसी न किसी तरह की वीडियो वायरल होती रहती है, जो कभी लोगों को खुश होने, चौंकाने, गुस्सा दिलाने या असमंजस में डाल देती हैं। हाल ही में दिल्ली मेट्रो से एक वीडियो वायरल हुआ, जिस पर लोग काफी प्यार लुटा रहे हैं। इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बुजुर्ग धोती कुर्ता पहने बड़ी शांति से बैठे हुए हैं। वहीं उनकी पत्नी उनकी गोद में सिर रखकर सो रही हैं। पति ने दोनों हाथों से अपनी पत्नी को पकड़ा हुआ है, ताकि उसकी नींद न खुल जाए और वो गिर न जाए।
लोग इस वीडियो को काफी परेशान कर रहे हैं। साथ ही लोगों ने इस वीडियो को जमकर शेयर किया है। वे इस वीडियो और इस रिश्ते को आज के रिश्तों के दौर में प्रेरणादायी बता रहे हैं।
इस वीडियो को शेयर करने वाले ने लिखा 'कौन सी दुनिया, कौन चार लोग?' वहीं बहुत से लोगों ने बुजुर्ग शख्स को जेंटलमैन बताया। एक यूजर ने कहा कि कोई इंसान किसी स्कूल में जेंटलमेन नहीं बनता, वो नेचुरल होता है।' दूसरे यूरज ने लिखा कि 'अपने पार्टनर की इज्जत करने वाला शख्स जेंटलमैन ही होता है।'
एक अन्य यूजर ने लिखा कि वे पैसे से गरीब हैं लेकिन प्यार से नहीं। वहीं एक अन्य ने लिखा कि पुराने समय का प्यार। किसी ने कहा कि ये वीडियो देखकर मेरा दिन बन गया। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि वीडियो बनाने के चक्कर में अंकल अनकंफर्टेबल हो रहे हैं। किसी को इस तरह से परेशान मत करो। एक अन्य यूजर ने लिखा 'सीधे, सच्चे, सज्जन.. कोई भी स्कूल या टीचर ऐसा बर्ताव नहीं सिखा सकता।
बता दें कि दिल्ली मेट्रो से वायरल होने वाले अकसर वीडियो या तो सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर के डांस करने वाले, लड़ाई झगड़े वाले होते हैं। इसके अलावा बहुत से वीडियोज ऐसे होते हैं, जो दिल को छू जाते हैं। ये वीडियो इनमें से ही एक है। इस वीडियो में पति-पत्नी काफी साधारण लग रहे हैं लेकिन उनका प्यार देख लोग इसे मन मोह लेने वाला वीडियो बता रहे हैं।