Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो में हाई वोल्टेज ड्रामा, 2 लोगों में जबरदस्त झगड़ा, वीडियो वायरल

Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दो पुरुष आपस में लड़ते हैं। इनमें से एक गाली देने का आरोप लगाता है, तो दूसरा मारपीट करने का।

Updated On 2025-10-13 17:28:00 IST

दिल्ली मेट्रो क्लेश का वीडियो वायरल।

Delhi Metro: मनोरंजन के मामले में दिल्ली मेट्रो का कोई जवाब नहीं... दिल्ली मेट्रो से अक्सर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते हैं, जो लोगों को काफी एंटरटेन करते हैं। कभी डांस, तो कभी गाना-बजाना... कभी रील्स के लिए ठुमके, तो कभी मारपीट कुछ न कुछ सोशल मीडिया पर दिल्ली मेट्रो से वायरल होता रहता है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ, जिसमें एक पुरुष दूसरे से लगातार कह रहा है कि अब मार, मार ना...

शख्स का आरोप है कि सामने वाले ने उस पर हाथ उठाया, जबकि पैसेंजर गाली देने का इल्जाम लगा रहा है। 19 सेंकड का यह वीडियो इंटरनेट पर हाई वोल्टेज ड्रामा बन चुका है। हालांकि इस वीडियो पर लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं।

दरअसल, दो पुरुषों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो जाता है। इस दौरान एक व्यक्ति दूसरे को गाली देने का आरोप लगा रहा है, तो दूसरा उसे पीटने का आरोप लगा रहा है। इनमें से एक पैसेंजर ने इसका वीडियो बनाया। वो वीडियो बनाते हुए युवक को मारने के लिए लगातार उकसा रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में मोबाइल से रिकॉर्डिंग करते हुए सामने खड़े एक बंदे से कहता है, 'तूने मारा कैसे, मारा कैसे तूने मुझे', वहीं दूसरा व्यक्ति उसे लगातार वहां से जाने का इशारा करता है। इस पर वीडियो बनाने वाला शख्स भड़क जाता है और फिर चीखते हुए उससे मारने के लिए ललकारता है।

जब एक महिला बीच-बचाव करती है, तो शख्स उस पर भी भड़क जाता है और पूछता है कौन हैं आप इनकी? इसके बाद एक अन्य यात्री बंदे का कैमरा महिला से हटाकर दूसरी ओर कर देता है। इसके बाद पहले वाला यात्री वीडियो बनाने वाले से पूछता है कि तूने गाली क्यों दी? इसके बाद वीडियो वहीं पर खत्म हो जाता है। इस पूरी वारदात के समय कोच में कई लोग मौजूद थे लेकिन किसी ने भी लड़ाई को शांत कराने की कोशिश नहीं की। वहां मौजूद सभी लोग खड़े होकर तमाशा देखते रहे।

इस वीडियो को घर का क्लेश नाम के एक एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है। इसमें एक महिला और पुरुष के बीच क्लेश बताया गया है लेकिन वहां मौजूद एक शख्स का कहना है कि लड़नवे वाले दोनों पुरुष थे। इस वीडियो को 65 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं और यूजर्स लगातार इसे शेयर और कमेंट कर रहे हैं।

Tags:    

Similar News