Delhi Metro: पिंक लाइन विस्तार का काम लगभग पूरा, पहला सर्कुलर रूट तैयार

Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन का विस्तार कार्य लगभग पूरा हो चुका है। इस मेट्रो लाइन को अगस्त के महीने में खोला जा सकता है। हालांकि डबल डेक वायडक्ट का थोड़ा काम बाकी है।

Updated On 2025-07-16 07:10:00 IST

दिल्ली मेट्रो पिंक लाइन कॉरिडोर।

Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन पर निर्माणाधीन मजलिस पार्क से मौजपुर के बीच कॉरिडोर विस्तार किया जा रहा है। इस कॉरिडोर का काम लगभग पूरा हो चुका है और इसका ट्रायल चल रहा है। हालांकि एक जगह पर पेड़ कटने की अनुमति न मिलने के कारण थोड़ा सा काम बाकी है। कहा जा रहा है कि इस कॉरिडोर के पहले पार्ट यानी मजलिस पार्क से जगतपुरा गांव तक के हिस्से को अगस्त के महीने में शुरू किया जा सकता है।

अगर इस कॉरिडोर का काम साल के अंत तक पूरा हो जाता है, तो पिंक लाइन पहली ऐसी लाइन बन जाएगी, जिसे दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन द्वारा सर्कुलर रूट बनाया जाएगा। बता दें कि वर्तमान समय में मजलिस पार्क और जगतपुरा गांव के बीच 4.6 किलोमीटर लंबे हिस्से पर मेट्रो ट्रायल का काम चल रहा है।

मुख्य कार्यकारी ने दी जानकारी

DMRC के मुख्य कार्यकारी अनुज दयाल ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि दिल्ली मेट्रो के चौथे पार्ट यानी मजलिस पार्क से मौजपुर कॉरिडोर के बीच निर्माण काम लगभग पूरा हो चुका है। मजलिस पार्क से जगतपुरा गांव के बीच ट्रायल किया जा रहा है। पूरे कॉरिडोर का काम आखिरी चरण में है।

दूसरी तरफ मेट्रो के चलने के लिए यमुना नदी पर बना पुल और डबल डेकर पुल पूरी तरह से तैयार है। हालांकि एक पेड़ काटने की अनुमति न मिलने के कारण एक हिस्से पर थोड़ा सा काम बाकी है।

बनाया जा रहा है डबल डेकर वायडक्ट

जानकारी के अनुसार, दिल्ली में पहली बार डबल डेकर वायडक्ट बन रहा है। इस वायडक्ट की लंबाई लगभग 1.4 किलोमीटर है। इसके अपर डेक पर मेट्रो ट्रेन और लोअर डेक पर रोड ट्रैफिक होगा। वहीं दूसरे कॉरिडोर पर भी दो अतिरिक्त डबल डेकर वायडक्ट निर्माणाधीन हैं।

दिल्ली मेट्रो की सबसे लंबी लाइन

जानकारी के अनुसार, वर्तमान समय में पिंक लाइन की मजलिस पार्क से शिव विहार के बीच बना कॉरिडोर DMRC नेटवर्क की सबसे लंबी लाइन है। इसकी लंबाई 59.242 किलोमीटर है। इस कॉरिडोर पर 38 मेट्रो स्टेशन हैं। आने वाले नए कॉरिडोर में 8 और स्टेशन जुड़ने वाले हैं, जिससे ये सर्कुलर अलाइनमेंट पूरा हो जाएगा।

मौजपुर-बाबपुर से मजलिस पार्क के बीच बनेंगे 8 स्टेशन

मौजपुर-बाबरपुर से मजलिस पार्क के बीच 8 स्टेशन बनाए जाएंगे। ये स्टेशन बुराड़ी, झरोदा माजरा, जगतपुरा गांव, सूरगढ़, सोनिया विहार, खजूरी खास, भजनपुरा और यमुना विहार है।

Tags:    

Similar News