Viral Video: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी को कार ने मारी टक्कर, हुई मौत
Ghaziabad Viral Video: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे के गाजियाबाद वाले हिस्से पर एक तेज रफ्तार कार ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी को टक्कर मार दी। हादसे में पुलिसकर्मी की मौत हो गई।
गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिसकर्मी का एक्सीडेंट
Ghaziabad Viral Video: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर तेज रफ्तार कार ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी को जोरदार टक्कर मारी। हादसे में ट्रैफिक पुलिसकर्मी की मौत हो गई। इसकी सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक तेज रफ्तार एर्टिगा कार ड्यूटी कर रहे ट्रैफिक पुलिसकर्मी को जबरदस्त टक्कर मार देती है।
इस टक्कर के बाद ट्रैफिक पुलिसकर्मी हवा में कई फुट ऊपर उछलकर दूर जा गिरते हैं। ट्रैफिक पुलिसकर्मी को आनन-फानन में अस्पताल ले जाकर इलाज के लिए भर्ती कराया गया। हालांकि गंभीर चोटों के कारण उनकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी कार ड्राइवर को पकड़ लिया है। जानकारी के अनुसार, आरोपी हिस्ट्रीशीटर है और हादसे के समय वो नशे में था।
वायरल वीडियो में क्या है?
सामने आई वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रैफिक पुलिसकर्मी विपिन कुमार सड़क पर खड़े होते हैं। इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार उनकी तरफ आई। उन्होंने उस कार को रोकने की कोशिश की लेकिन आरोपी उन्हें टक्कर मारकर फरार हो गए। इस हादसे में विपिन कई फुट ऊपर उछलकर सड़क पर गिरे। इससे उन्हें कई गंभीर चोटें आईं। सिपाही को गंभीर हालत में मणिपाल अस्पताल में भर्ती कराया गया। थोड़ी देर बाद उसकी मौत हो गई।
यूपी पुलिस ने ट्वीट कर दी जानकारी
इस मामले में यूपी पुलिस की तरफ से ट्वीट कर जानकारी दी गई कि दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे के गाजियाबाद हिस्से के विजय नगर में पॉइंट 4 पर विपिन कुमार ड्यूटी पर तैनात थे। इसी दौरान तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर लगने से वे काफी दूर तक उछल गए थे। पुलिस ने कार चालक आरोपी हिस्ट्रीशीटर और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर आगे की वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है।