Delhi Lawyers Strike: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने खत्म करवाई दिल्ली के वकीलों की हड़ताल! जानें क्या हुई बात?

Delhi Lawyers Strike: दिल्ली में 22 अगस्त से चल रही जिला अदालतों की हड़ताल आखिरकार गुरुवार को खत्म हो गई। केंद्रीय गृह मंत्री खुद दिल्ली जिला कोर्ट बार एसोसिएशन के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे।

Updated On 2025-08-29 13:03:00 IST

दिल्ली के वकीलों की हड़ताल खत्म।

Delhi Lawyers Strike Suspended: राजधानी दिल्ली की जिला अदालतों के वकीलों की हड़ताल गुरुवार शाम को खत्म हो गई। यह हड़ताल दिल्ली के उपराज्यपाल द्वारा 13 अगस्त को जारी किए गए नोटिफिकेशन के विरोध में की जा रही थी। नोटिफिकेशन में कहा गया था कि दिल्ली पुलिस अब थानों से ही कोर्ट में गवाही दे सकेगी। इस नोटिफिकेशन के विरोध में दिल्ली जिला अदालतों के वकील सड़कों पर उतर आए थे।

22 अगस्त से जिला अदालतों के वकील सरकार के इस फैसले के खिलाफ जोर-शोर से प्रदर्शन कर रहे थे। हालांकि अब यह हड़ताल स्थगित कर दी गई है। न्यू दिल्ली बार एसोसिएशन की ओर से बयान जारी कर बताया गया है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के प्रतिनिधि के साथ बैठक हुई है। इसमें कहा गया कि अमित शाह खुद बार एसोसिएशन के प्रतिनिधियों से मिलकर इस समस्या का समाधान निकलेंगे।

क्या है पूरा मामला?

दिल्ली के जिला अदालतों की हड़ताल आखिरकार 28 अगस्त को खत्म हुई। दिल्ली जिला कोर्ट बार एसोसिएशन के सेक्रेटरी तरुण राणा ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री के प्रतिनिधि के साथ हुई बैठक में यह आश्वासन दिया गया कि गृह मंत्री अमित शाह खुद ही बार प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे। इस आश्वासन के बाद वकीलों ने हड़ताल खत्म करने का फैसला लिया।

बता दें कि यह हड़ताल 13 अगस्त को उपराज्यपाल की ओर से जारी अधिसूचना के विरोध में की जा रही थी। वकीलों ने उपराज्यपाल आवास का घेराव करने की भी चेतावनी दी थी।

अभी लागू नहीं होगा एलजी का आदेश

दिल्ली के उपराज्यपाल द्वारा 13 अगस्त को जारी नोटिफिकेशन को अभी लागू नहीं किया जाएगा। दिल्ली पुलिस कमिश्नर की ओर से भी एक लिखित बयान जारी किया गया। इसमें कहा गया कि सभी पक्षों को सुनने के बाद ही जमीनी स्तर पर अधिसूचना को लागू किया जाएगा। इस पर बार एसोसिएशन की कोऑर्डिनेशन कमेटी ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक होने तक इस हड़ताल को स्थगित किया गया है।

प्रदर्शन के दौरान एक वकील ने गंवाई जान

बता दें कि गुरुवार को दिल्ली के सभी जिला अदालतों के बाहर वकीलों ने जोर शोर से प्रदर्शन किया। इस दौरान नारेबाजी की गई और पुतले भी जलाए गए। हालांकि इस प्रदर्शन के दौरान एक दुखद घटना भी हुई। गुरुवार को कड़कड़डूमा कोर्ट परिसर में वकीलों के प्रदर्शन के दौरान एक वकील को हार्ट अटैक आने से उनकी मौत हो गई। उनकी पहचान वकील रविंद्र शर्मा के रूप में की गई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, प्रदर्शन के दौरान रविंद्र शर्मा को सीने में तेज दर्द हुआ और वह गिर पड़े। उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Tags:    

Similar News