Cyber Crime: वायुसेना अधिकारी बन की लाखों की ठगी, राजस्थान से पकड़ा गया 20 वर्षीय आरोपी
Cyber Crime: दिल्ली पुलिस ने एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है, जो खुद को वायुसेना का अधिकारी बताकर लोगों से लाखों की ठगी करता था। आरोपी के पास से दो मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं।
साइबर ठगों ने एयर इंडिया के कर्मचारी से ठगे लाखों।
Cyber Crime: आज के समय में साइबर ठगी के बहुत से मामले सामने आ रहे हैं। कभी डिजिटल अरेस्ट कर तो कभी लिंक पर क्लिक करवा कर सीधे-सादे लोगों को शिकार बना लेते हैं। हाल ही में एक मामला सामने आया है, जिसमें साइबर ठग ने एयरफोर्स का अधिकारी बनकर साइबर ठगी को अंजाम दिया। दिल्ली पुलिस की दक्षिणी जिला साइबर थाना टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, आरोपी खुद को भारतीय वायुसेना का अधिकारी बताकर फर्जी बिल और पत्रों के जरिए लोगों से ठगी करता था। एक अधिकारी ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि आरोपी की पहचान अलवर निवासी 20 वर्षीय तसलीम खान के रूप में हुई है। उसके पास से अपराध में इस्तेमाल किए गए दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।
पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने बताया कि छतरपुर निवासी एक महिला ने साइबर थाना दक्षिण में एक शिकायत दर्ज कराई थी। महिला ने शिकायत में बताया कि वायुसेना अधिकारी बनकर आए एक व्यक्ति ने उससे 2.52 लाख रुपए से ज्यादा की ठगी को अंजाम दिया। आरोपी ने उसे फर्जी इनवॉइस और पत्र दिखाए। इसके बाद उसने टोकन फीस, सिक्योरिटी चेक और गेट पास के नाम पर ठगी की।
महिला की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की और जांच के लिए एक विशेष टीम का गठन किया। टीम ने जांच के बाद राजस्थान के अलवर में रामगढ़ क्षेत्र के मुकंदवास गांव में छापेमारी की। इस दौरान तसलीम खान को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से दो मोबाइल फोन जब्त किए गए। इनमें से धोखाधड़ी किए जाने के सबूत मिले। आरोपी के फोन से पीड़िता के साथ हुई चैट भी बरामद किए गए।
आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर खुद को वायुसेना कर्मी बताता था। इसके बाद जाली दस्तावेजों के जरिए पैसे ट्रांसफर करने का लालच देता था। इस मामले में अब तक 7 पीड़ितों की पहचान की जा चुकी है। साथ ही पुलिस ठगी का शिकार हुए अन्य लोगों को पता लगाने की कोशिश कर रही है।