Delhi Cyber Crime: लड़की बन महिलाओं से मांगी अश्लील तस्वीरें, फिर ब्लैकमेल कर लूटे पैसे, आरोपी अरेस्ट

Cyber Crime: दिल्ली पुलिस ने महिलाओं को ब्लैकमेल करके पैसा ठगने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी महिलाओं से दोस्ती करके उनके निजी फोटो और वीडियो मांगता था। इसके बाद उन्हें ब्लैकमेल करता था।

Updated On 2025-10-14 14:45:00 IST

दिल्ली साइबर क्राइम। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Delhi Cyber Crime: दिल्ली पुलिस ने एक बहुत ही शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी पहले सोशल मीडिया पर महिला बनकर अन्य महिलाओं से दोस्ती करता था। इसके बाद दोस्ती के नाम पर उनसे अश्लील वीडियो और फोटो मांग लेता था। अगर कोई महिला उसके जाल में फंसकर अपनी फोटो या वीडियो भेज देती, तो फिर वो उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर देता था। आरोपी महिलाओं को उनके अश्लील फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पैसे ऐंठता था। दिल्ली पुलिस की साइबर टीम ने आरोपी को लखनऊ से गिरफ्तार किया है।

आरोपी की पहचान लखनऊ के रहने वाले मनोज वर्मा के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, आरोपी ने पीड़ित महिलाओं को ब्लैकमेल करके पैसे मांगने के साथ ही उनकी तस्वीरों का गलत इस्तेमाल भी किया। वह उन तस्वीरों का उपयोग करके सोशल मीडिया पर फेक अकाउंट बनाता था।

महिला की शिकायत पर हुई जांच

डीसीपी (वेस्ट) दराड़े भास्कर ने बताया कि 21 सितंबर को एक महिला ने पश्चिमी जिले के साइबर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। महिला ने शिकायत में बताया कि एक अज्ञात शख्स ने फर्जी पहचान के इस्तेमाल से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक और व्हाट्सएप पर दोस्ती की। महिला ने बताया कि आरोपी ने उसे प्राइवेट फोटो और वीडियो शेयर करने के लिए उकसाया। महिला ने आरोपी के जाल में फंसकर अपनी फोटो और वीडियो शेयर कर दी।

बाद में आरोपी ने इन्हीं फोटो और वीडियो को वायरल करने की धमकी दी और ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। महिला ने आगे बताया कि आरोपी ऐसा न करने के लिए उससे पैसों की मांग करने लगा। इसके बाद महिला ने समाज में बदनामी और लोक लाज के डर उसे पैसे दे दिए, लेकिन पेमेंट मिलने के बाद भी आरोपी ने महिला को ब्लैकमेल करना बंद नहीं किया।

पीड़ित महिला की शिकायत के आधार पर साइबर क्राइम पुलिस थाने में भारतीय न्याय संहिता की धारा 308(2)\351(4) के तहत मामला दर्ज किया गया। इसके बाद आगे की जांच के लिए पुलिस ने शिकायतकर्ता महिला से संपर्क करने के लिए इस्तेमाल किए गए फोन नंबर के यूपीआई ट्रेल्स, गूगल-पे और आईपी एड्रेस समेत अन्य जानकारियों का विश्लेषण किया।

लखनऊ से पकड़ा गया आरोपी

पुलिस ने मामले की जांच के दौरान आरोपी की लोकेशन ट्रेस की। उसे पकड़ने के लिए उत्तर प्रदेश के लखनऊ में कई जगहों पर छापेमारी की गई। आखिरकार पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक मोबाइल फोन बरामद किया। बताया जा रहा है कि आरोपी के इसी फोन में फर्जी फेसबुक अकाउंट और व्हाट्सएप लॉगिन थे। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया।

कैसे बनाता था महिलाओं को शिकार?

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो सोशल मीडिया पर महिला के नाम से प्रोफाइल बनाकर अन्य महिलाओं से दोस्ती करता था। शुरुआत में वो चैटिंग के माध्यम से बातचीत करता था। इसके बाद उन्हें उनके निजी फोटो और वीडियो शेयर करने के लिए उकसाता था। बाद में उन्हीं फोटो और वीडियो को उनके निजी रिश्तेदारों को भेजने की धमकी देकर ब्लैकमेल करता था। इसके बाद महिलाएं इज्जत खोने के डर से उसे पैसे भेज देती थी।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

Tags:    

Similar News